6 Warning Sign of Phone Hacking: जाने अपने फोन को हैक होने से कैसे बचाएं

6 Warning Sign of Phone Hacking: फोन हैक होने से आपका निजी डेटा जैसे आपके प्राइवेट वीडियो फोटो लीक हो सकती है. ऐसे में हमेशा ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया. वरना आप को भारी नुकसान उठाना होगा. टेक्नोलॉजी के बढ़ते खतरों में एक फोन हैकिंग है. पिछले कुछ वर्षों में फोन हैकिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि हैकिंग की घटनाओं को आसानी से पहचानना मुश्किल होता है. साथ ही साथ और लोगों को मालूम नहीं होता है कि कैसे पता लगाया जाए कि आपको मोबाइल फोन हैंग हो गया है.

फोन हैंग होने से आपके मोबाइल पर हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है. बीपी हैकर्स आपके अकाउंट से पैसे गायब कर सकते हैं. साथ ही आपके प्राइवेट वीडियो या फिर फोटो को लिख कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे हैकिंग को मालूम किया जा सके. आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप फोन हैकिंग होने के लक्षणों के बारे में पूरा जान सकेंगे और कभी आपका फोन हैक ना हो सके.

फोन हैक का मतलब क्या होता है? 

6 Warning Sign of Phone Hacking: इसका मतलब है कि है कि आपके सिस्टम में पहुंच गए हैं. तुरंत डाउनलोड फाइल चेक करें या फोन को फॉर्मेट करें. फोन क्यों हैक होने का सबसे बड़ा संकेत दिया है कि आपके पास ट्रांजैक्शन का मैसेज मिलने लगते हैं. कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट्स के मैसेज आपको मिलने लगते हैं जिन्हें आप से खरीदना नहीं चाहते हैं.

Read this also:

Join

कैसे होता है फोन हैक? 

6 Warning Sign of Phone Hacking: फोन हैक करना कंप्यूटर हैकिंग की तरह मुश्किल नहीं है. फ्री वाईफाई कनेक्ट फ्री वाईफाई कनेक्शन के इस्तेमाल से भी कई बार फोन है को हो जाता है. फोन को सिक्योरिटी डोर्स को तोड़ने में हैकर्स को वक्त नहीं लगता. डिजिटल कोडिंग के जरिए फोन हैक किया जा सकता है. Android और iPhone दोनों को हैक किया जा सकता है.

क्या करें अगर फोन हैक हो जाए तो

6 Warning Sign of Phone Hacking: जैसे ही आप अपने फोन में कुछ है अभिनव अमनमूवमेंट देखिए तत्काल फोन को रिसेट करें. कोशिश करें कि फोन को रिबूट या फॉर्मेट कर दें. फोन से अटैच सभी ईमेल पासवर्ड तत्काल बदल दें. सभी अनवेरीफाइड ऐप को तत्काल डिलीट करें. लव पेटर्न और सिक्योरिटी कोड को पूरी तरह से बोलेंगे. 

कैसे पता चले कि आपका फोन हैक हो गया है

अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैंग हो चुका है या कुछ ऐसी चीजें आपके साथ हो रही है जिससे आपको डर है तो इसे ध्यान से पढ़ें. 

  • फोन की बैटरी बैकअप घटने लगती है. 
  • तरह-तरह के मालवेयर, फेक ऐप सामने आने लगते हैं. 
  • फोन की स्पीड धीमी होने लगती है. 
  • फोन में अपने आप कई ऐप खोलें लगते हैं, फोन हैंग करने लगता है. 
  • आपके फोन में गैर जरूरी मैसेज, फोन कॉलर और कई सारे ऐप इंस्टॉल होने लगते हैं.

हैकर अपने फोन के साथ क्या-क्या कर सकते हैं? 

6 Warning Sign of Phone Hacking: हैकर आपके फोन के जरिए सभी बैंक की ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी मर्जी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. आप भी मेल का शिकार भी हो सकते हैं. मिनट में आपका बैंक बैलेंस  जीरो हो सकता है.आपका ई-मेल हैक हो सकता है. आपके फोन का पासकोड हासिल किया जा सकता है. आपके प्राइवेट फोटोस और वीडियोस भी है किए जा सकते हैं. आपके सोशल मीडिया अकाउंट का मनचाहा इस्तेमाल हो सकता है.

Join

क्या करें कि कभी है कि ना होने बाय आपका फोन

  • किसी भी कीमत पर अनवेरीफाइड ऐप इंस्टॉल ना करें. 
  • मालवेयर, स्पाइवेयर या जेलब्रेकर को इंस्टॉल करने की कोशिश कभी ना करें. 
  • पैसे ऑफर करने वाले ऐप कभी इंस्टॉल ना करें. सर यह एप्स लोड होते हैं. 
  • आसान पासवर्ड कभी भी ना रखें. किसी भी संदेहास्पद मेल पर क्लिक ना करें. हर जगह अपने फोन नंबर और ईमेल का इस्तेमाल ना करें. 
  • अपने फोन को हमेशा अपने साथ रखें. ऐसा करने से आप सिम चेंज होने से बच सकते हैं. 
  • डिवाइस ट्रैकिंग समीक्षा ऑन रखें. इसी स्पीड ए स्वीट वेबसाइट पर भूलकर विजिट ना करें. 
  • आपके ब्राउज़र और गूगल हिस्ट्री को हम चेक करते रहें. Cookies और Cache को हमेशा क्लियर करते रहें. 
  • हर ऐप को अपडेट रखें. हमेशा वेरीफाइड प्लेटफार्म से सीधी ऐप इंस्टॉल करें. 
  • 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन हमेशा ऑन रखें. ऐसा करने से आपकी सिक्योरिटी में सेंध नहीं लगेंगे. 
  • हर मैसेज, ई-मेल और स्पेम पर क्लिक करना जरूरी नहीं होता है. अगर किसी वेबसाइट पोर्टल से मैसेज नहीं आ रहा है तो उसे इग्नोर करें. गलती से क्लिक ना करें. 
  • वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के अलावा किसी भी ओपन पोर्टल से वाईफाई कभी कनेक्ट ना करें. वाईफाई ऑफर करके अपना फोन हैक कर मिंटू सब कुछ क्लियर कर सकते हैं.

अगर आप शक है कि आपका फोन हैक है या नहीं तो कैसे पता करें आप? 

6 Warning Sign of Phone Hacking: अगर आपको बार-बार केकई मैसेज आने लगे तो भी आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से को चेक करें. अगर आपको किसी भी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिलती है, तो समझ लीजिए कि किसी ने फोन हैक कर लिया है.

क्या कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति का व्हाट्सएप हैक कर सकता है

6 Warning Sign of Phone Hacking: व्हाट्सएप को इसकी जरूरत नहीं है. यह आपके सेल फोन नंबर से जोड़ता है, इसलिए आप अन्य उपयोगकर्ताओं को उसी नाम से दिखाई देंगे जो उन्हें आपको अपनी संपर्क सूची में दिखाई देंगे जिस तरह से आपने उनका नंबर save करते हैं तो उनका नाम save किया था. दुर्भाग्य है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट मैं घुसपैठ कर सकते हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

यह सभी लोग दुनिया के सबसे बड़े हैकर हैं.

  • Gary McKInnon
  • Lulzsec
  • Adrin Lamo
  • Mathew Bevan and Richard Pryce
  • Jonathan James
  • Kevin Poulsen
  • Kevin Mitnick
  • Anonymous
  • Astra 
  • Albert Gonzalez
  • Julian Assange
  • Robert Tappan Morris
  • Jeanson James Ancheta 
  • Michael Calce
  • Hamza Bendelladj

Read this also:

Join

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको बताया कि Hacking क्या है? और हैकिंग से कैसे बचें. यह सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और यह भी बताया है कि हैकिंग से कैसे सावधान रहें. अगर फिर भी हैकिंग  से लेकर कोई अन्य सवाल हो जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके. तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

Leave a Comment