आयुष्मान भारत कार्ड योजना के विषय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे जानकारी ना हो। यह योजना एक प्रसिद्ध योजना है। किंतु इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को एक अत्यंत आवश्यक सुविधाएं प्राप्त होती है आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष आयुष्मान कार्ड योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित करने वाले हैं।
सरकार के द्वारा देश में रहने वाले लोगों के हित के लिए समय-समय पर योजनाएं प्रारंभ की जाती रहती है। ऐसे में इन योजनाओं का लाभ किन लोगों और किस प्रकार से प्राप्त होगा? इस विषय में जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है।
इस योजना के विषय में जाने
आयुष्मान कार्ड योजना कि यदि बात कि जाए तो यह सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है। जिसमें लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। अर्थात आयुष्मान कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है।
इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को इसका लाभ बेहद सरलता पूर्वक प्राप्त होता है। किंतु इस योजना से संबंधित कुछ आवश्यक तथ्यों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जिससे कि इस योजना के तहत जब लाभ प्राप्त किया जाए, तब किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
कितनी बीमारियों का होगा इलाज़
वैसे तो आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर सालाना प्राप्त होता है। किंतु इसका लाभ लाभार्थी को तब ही प्राप्त होगा जब वह अस्पताल में भर्ती हो जाएगा। अर्थात इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से कुछ अस्पतालों की सूची तैयार की गई है।
इन अस्पतालों में यदी आप अपना इलाज करवाने जाते हैं, तो फिर आप ₹500000 तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में करवा सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का बिल्कुल मुफ्त में इलाज होता है। यदि आप भी आयुष्मान कार्ड धारक है, तो फिर आपके लिए यह बड़ी ही प्रसन्नता वाली बात है। क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयुष्मान कार्ड लिस्ट को जारी किया जा चुका है।
आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्य
जैसा कि हमने बताया है कि इस योजना का नाम आयुष्मण कार्ड योजना है। इस योजना की शुरुआत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा हुआ है। योजना की घोषणा 14 अप्रैल 2018 में की गई थी, किंतु इसे संपूर्ण देश में लागू 25 सितंबर 2018 में किया गया था। इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों में देश के मूल निवासी सम्मिलित है। इस योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य साधा गया है।
इस योजना के तहत लाभार्थी ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकता है। वैसे तो यदि आप इससे संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आप इसके ऑफिशल वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं। क्योंकि इस योजना के तहत ऑफिशियल वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया है। जिसमें आप https://pmjay.gov.in/ के द्वारा आसानी से विजिट कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज के बारे में जानें
यदि आप भारत सरकार के द्वारा जारी की गई आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट के अंतर्गत स्वयं का नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
इससे जुड़े मुख्य लाभ तथा विशेषताएं
आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट की सहायता से लगभग 100000000 गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट में यदि आपका नाम आ जाता है तो आप को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर सालाना प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक नागरिक को दवाई की लागत चिकित्सा इत्यादि सभी खर्च सरकार के द्वारा ही कवर कर दिए जाएंगे।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत 1350 बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ही किया जाता है। जिसका लाभ प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो सकता है।
पात्रता मापदंड पर भी गौर करें
केवल भारतीय मूलनिवासी ही आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए पात्र हैं। आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक की आयु 16 वर्ष से लेकर के 59 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए। अधिक वार्षिक आय वाले उम्मीदवार इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन नहीं कर सकते हैं।
केंद्र अथवा राज्य सरकार के द्वारा सरकारी पद पर नियुक्त उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की सालाना आय ₹500000 से कम ही होने चाहिए।
पेमेंट लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें?
आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में लॉगइन करना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात आपके स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
- उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना नीचे स्क्रॉल करते हुए प्रदान की गई लिस्ट का चयन कर लेना है।
- आपके समक्ष तत्पश्चात एक अन्य नया लॉगिन विंडो ओपन होकर के आ जाएगा। जहां पर प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान कार्ड नंबर दर्ज कर देना है।
- तत्पश्चात आपके समक्ष एक पेज खुल कर के आ जाएगा। जहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए गेट ओटीपी के विकल्प का चयन कर लेना है।
- इस प्रकार से खाली स्थान पर ओटीपी को आपको दर्ज कर देना है। तत्पश्चात आपके समक्ष आयुष्मान कार्ड पेमेंट लिस्ट का संपूर्ण विवरण प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
किंतु एक विशेष बात का ख्याल रहे कि इस योजना के तहत आपको यह सहायता प्राप्त तब ही होगी, जब आप केंद्र सरकार के द्वारा सूचीबद्ध किए गए अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष आयुष्मान भारत कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत लाभार्थियों को किस प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई जाती है? इस विषय में भी जानकारी हमने प्रदान कि हैं। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी।