भारतीय पशुपालन निगम में 4936 अलग-अलग पदों पर भर्तीयां (BPNL Recruitment 2022)

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित एकीकृत कृषि, डेयरी , ऊर्जा एवं भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निगम के उत्पाद ” स्पेशल गोल्ड दूध धारा कैल्शियम के विक्रय एवं डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के साथ प्रति कैन एक पशुपालक को एक लाख का दुर्घटना बीमा निःशुल्क एवं डिस्ट्रीब्यूटर को 5 लाख का दुर्घटना बीमा निःशुल्क ( एक वर्ष के लिए ) प्रदान करने हेतु एवं निगम की – अन्य भविष्य की योजनाओं को संचालित करने हेतु रिक्त पदों पर सक्षम उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए जा रहे है आवेदक विज्ञापित एक से अधिक सेवाओं के लिए अलग अलग आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

अधिसूचना दिनांक19/06/2022
आवेदन शुरू तिथि19/06/2022
अंतिम तिथि04/07/2022

पदों की संख्या एवं पद के अनुसार वेतन

जारी अधिसूचना के अनुसार भारतीय पशु निगम लिमिटेड में तीन विभिन्न पदों के लिए 4900 से अधिक रिक्तियों को भरा जा रहा है, जिनका विवरण निम्नलिखित हैं

क्रम संख्यापद का नामपदों की संख्यामासिक वेतन
1मुख्य आवंटन अधिकारी15135,000
2अतिरिक्त आवंटन अधिकारी79230,000
3सहायक आवंटन अधिकारी399325,000

शैक्षणिक योग्यता

क्रम संख्यापद का नामआवश्यक योग्यता
1मुख्य आवंटन अधिकारीविधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
* मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी
2अतिरिक्त आवंटन अधिकारीभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण
* मार्केटिंग में डिप्लोमा प्राप्त तथा इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी
3सहायक आवंटन अधिकारीभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण
* मार्केटिंग में डिप्लोमा प्राप्त तथा इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा पदवार निम्नलिखित है-

  • मुख्य आवंटन अधिकारी – 25 से 45 वर्ष
  • अतिरिक्त आवंटन अधिकारी – 21 से 40 वर्ष
  • सहायक आवंटन अधिकारी – 21 से 40 वर्ष

फॉर्म शुल्क

गौरतलब है कि, आवेदन शुल्क में किसी वर्ग विशेष को कोई छूट नहीं दी गई है।

क्रम संख्यापद का नामआवेदन शुल्क
1मुख्य आवंटन अधिकारी944
2अतिरिक्त आवंटन अधिकारी826
3सहायक आवंटन अधिकारी708

चयन प्रक्रिया

अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जाँच में सही पाए गए आवेदकों को एक ऑनलाइन परीक्षा की सूचना उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जायेगी। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को पद के अनुसार कार्य संबंधी घोषणा पत्र रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजे जायेंगे कार्य संबंधी घोषणा पत्र को 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर निष्पादित एवं नोटेरी करवाना है तथा भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड कार्यालय में भेजना होगा जिन आवेदकों द्वारा कार्य संबंधी घोषणा पत्र निगम कार्यालय में भिजवाया जायेगा उन आवेदकों को पद के अनुसार कार्य करने व अन्य नियमों के बारे में ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

प्रशिक्षण के दौरान पद की योग्यता अनुसार शैक्षणिक दस्तावेजों, पहचान पत्र व अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र का सत्यापन मूल दस्तावेजों से किया जायेगा। प्रशिक्षण के समय व स्थान की सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जायेगी। ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिये आवेदक को निगम कार्यालय (जयपुर अथवा लखनऊ) में उपस्थित होना है । प्रशिक्षण में आवेदक को पद से सम्बंधित कार्य प्रणाली , रिपोटिंग व अन्य आवश्यक नियमों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा एवं प्रशिक्षण पश्चात नियुक्ति , आईडी कार्ड एवं अन्य जरुरी दस्तावेज दिये जायेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 तक संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यर्थी भारतीय पशुपालन निगम ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ऑनलाइन आवेदन क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन क्लिक करें

Leave a Comment