CBSE Result 2023 Live: जारी हुआ 10वीं 12वीं के नतीजे, यहाँ देखे रिजल्ट

किसी भी परीक्षा के समाप्त होने के पश्चात छात्रों को यदि किसी चीज की प्रतीक्षा होती है, तो वह प्रतीक्षा परिणामों के जारी किए जाने की होती है। इसी  प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र भी प्रतीक्षा में है, कि कब उनके परीक्षा परिणामों को जारी किया जाएगा? आज हम सभी लोग सीजीबीएसई से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही साथ हम यह भी जानने का प्रयास करेंगे, कि आखिर परीक्षा परिणामों को कब जारी किया जाएगा? जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं कि अभी हाल फिलहाल ही उत्तर प्रदेश राज्य में परीक्षा परिणामों को जारी किया गया था। जिसकी प्रतिक्षा छात्रों को काफी ज्यादा लंबे समय से थी। किंतु अब उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई है, तो छत्तीसगढ़ राज्य के छात्रों की प्रतीक्षा में भी विराम लगने को है।

कब जारी किया जाएगा परीक्षा परिणाम?

छत्तीसगढ़ राज्य में हर साल 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अर्थात सीजीबीएसई के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। ऐसे में परीक्षा परिणामों को भी इन्हीं के द्वारा जारी किया जाता है। अभी हाल फिलहाल ही एक बहुत महत्वपूर्ण अपडेट निकल कर के आई है। जिसके मुताबिक 12 मई 2023 को दोपहर 2:00 बजे ही परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन भी छात्रों को अपना परीक्षा परिणाम चेक करना है, वह अधिकारिक वेबसाइट wwwegbse.nic.in अथवा wwwresult.eg.nic.in में जाकर के यह कार्य बेहद सरलता पूर्वक कर सकते हैं।

जाने प्रोफेसर वीके गोयल ने क्या कहा?

आप में से ज्यादातर लोग शायद इन्हें नहीं जानते होंगे, तो हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर डीके गोयल ने अभी बताया है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में दोपहर 12:00 बजे दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को घोषित कर देंगे। वह सभी विद्यार्थी जो अपने बोर्ड परीक्षा के परिणामों को चेक करना चाहते हैं, वह cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं। सभी छात्र छात्राओं के लिए यह एक अत्यंत हर्ष की बात है, कि दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों को जारी किए जाने की तारीख तथा समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा चुकी है।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है

परीक्षा परिणामों के पूर्व भय से होने वाले तनाव के प्रबंधन तथा विषय व कैरियर के चयन में मार्गदर्शन हेतु भी मंडल के द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है।  विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कॉल करके आज से लेकर के 18 मई तक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए रविवार को तथा सप्ताह के अन्य दिन सुबह 10:30 से 1:30 बजे और दोपहर 2:00 से 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। किंतु एक विशेष बात का ध्यान रहे कि यह कैरियर के चयन मार्गदर्शन तथा परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक प्रश्नों के उत्तर के लिए ही जारी किया गया एक हेल्प लाइन नंबर है।

कितने छात्रों ने दी इस बार की परीक्षा?

आप की जानकारी हेतु हम आपको इस बात से अवगत करवा दें कि दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 6.30 लाख से भी अधिक छात्रों ने इस बार की परीक्षा दी है। देश भर में 2418 परीक्षा केंद्र बनवाए गए थे। दसवीं में 32418 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वही 12वीं में 337,293 छात्रों ने परीक्षा दी है। ऐसे में बिलकुल आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार की परीक्षा में टॉप करने हेतु छात्रों को कितना अधिक परिश्रम करना पड़ा होगा।

इतनी जल्दी परीक्षा परिणाम जारी कैसे?

अब सभी लोगों के मन मस्तिष्क में यही प्रश्न होगा कि आखिर परीक्षा परिणामों को इतनी जल्दी कैसे जारी किया गया होगा? तो हम आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा 31 मार्च को पूर्ण हो चुकी थी। परीक्षाओं के बीच में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। माशिमं मई के दूसरे पखवाड़े तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियों में भी अधिकारी तथा शिक्षक जुट गए थे। अगर पिछले साल में नजर दौड़ाई जाए, तो हम पाएंगे कि 14 मई को 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणामों को भी जारी कर दिया गया था।

मोबाइल एसएमएस पर ऐसे पाएं सीबीएससी का रिजल्ट 

मोबाइल फोन से यदि आप एस एम एस के माध्यम से सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। वहां पर सीबीएसई 10th सीबीएसई 12th अपना रोल नंबर टाइप कर लेना है, और उसे 7738299899 पर मैसेज भेज देना होगा।

उसके पश्चात आपको अपने फोन के s.m.s. के माध्यम से रिजल्ट मिल जाएगा. आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि इस माध्यम से आप साल 2022 का रिजल्ट चेक कर सकते हो। सीबीएसई की अधिसूचना में नंबर को लेकर कोई परिवर्तन किया गया होगा, तो फिर यह नंबर कार्यरत नहीं होगा।

क्या स्कूटनी फॉर्म आ गया है?

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं, जिन्हें अपने परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं होती है। तथा वह पुनः से अपने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं है, तो आप भी अपने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पुनः से करवा सकते हैं। इस कार्य हेतु स्कूटनी फॉर्म को भरने की आवश्यकता होती है।

किंतु अभी बोर्ड के द्वारा स्कूटनी फॉर्म को भरने की तिथि तथा इससे संबंधित कोई भी जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई है। ऐसे में केवल उम्मीद की जा सकती है, कि शीघ्र ही स्कूटनी फॉर्म के विकल्प को भी जारी कर दिया जाएगा। जिससे कि संबंधित छात्र अपने संतोष की प्राप्ति हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पुनः से करवा सके।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष छत्तीसगढ़ राज्य में जारी किए जाने वाले दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों के विषय में सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दी है।

Leave a Comment