Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: जो अभ्यर्थी Flipkart Job की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। Flipkart Company कंपनी ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा कुल 218+ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
जो अभ्यर्थी प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे और फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे Flipkart Careers के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें, जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।
Flipkart Recruitment 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे-वेकन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन कैसे करें ? अदि के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 (Flipkart Requirement 2022)
कंपनी का नाम | फ्लिपकार्ट कंपनी |
कितनी वैकेंसी है | 218+ पोस्ट |
पोस्ट का नाम | वैरीयस पोस्ट |
आवेदन करने का डेट | 19 जुलाई 2022 |
आवेदन करने का आखरी डेट | 30 सितंबर 2022 |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
रोजगार आउटलेट | rojgaroutlet.com |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.flipkart.com |
फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 सिलेक्शन (Selection)
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 (Flipkart Requirement 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किए हैं. जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाली उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किए जाएंगे| चयन प्रक्रिया की चरण निम्न प्रकार से है.
- इंटरव्यू
- दस्तावेज वेरिफिकेशन
Read this also:
- Nagar Nigam Bharti 2022: 10वी पास के लिए नगर निगम में भर्ती, ऑनलाइन फॉर्म भरें
- Punjab National Bank Bharti: 8900 क्लर्क, चपरासी व अन्य पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया
- UP Kisan Karj Mafi: इन किसानों का होगा कर्जा माफ, ऐसे करे आवेदन
- PM Awas Yojana Apply Online 2022: प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- All India Scholarship 2022: Scholarships के लिए करें आवेदन, 75 हजार तक मिलेंगे
- Free Silai Machine Yojana 2022: सरकार सभी महिलाओं को दे रही फ्री सिलाई मशीन, देखें डिटेल
- How to Sell Old Note: अगर आपके पास भी ये 5 Rupee का पुराना नोट है तो बन सकते हैं लखपति
- Meesho Seller कैसे बने, अपना सामान मीशो ऐप पर कैसे बेचे, जाने सारी जानकारी और रजिस्ट्रेशन
फ्लिपकार्ट क्या है और इसके उपयोग क्या है?
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है, और सिंगापुर में. एक निधि लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल है. कंपनी ने शुरू में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन घरेलू आवश्यक सामान, किराने का सामान और जीवन शैली उत्पादों जैसियन उत्पाद श्रेणियों में विस्तार करने से पहले ऑनलाइन किताबों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया.
फ्लिपकार्ट जॉब्स 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट जॉब 2022(Flipkart Job 2022) के लिए कुल 218 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. फ्लिपकार्ट जॉब वैकेंसी के पदों का विवरण इस प्रकार है.
- Assistant Manager (Control Tower)
- Executive
- Lead-Shift Ops FC
- Senior Executive -FC Ops
- Manager -Learning Partner (Clear trip)
- Senior Specialist – SC Network Design and Other Post
फ्लिपकार्ट 2022 के लिए कितनी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022(Flipkart Requirement 2022) के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किया इंस्टिट्यूट उपरोक्त पद से संबंधित ग्रेजुएट, बीए/ बी.टेक, एमबीए, की योग्यता होनी चाहिए| वास्तविक शिक्षा योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की जॉब डिस्क्रिप्शन देख सकते हैं.
फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 (Flipkart Requirement 2022) के लिए योग्य अभ्यर्थियों किचन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा का निर्धारित किया गया है जैसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार हैं.
- न्यूनतम आयु
- पोस्ट मानदंडों के अनुसार
- अधिकतम आयु
- पोस्टमार्टम के अनुसार
फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: सभी इच्छुक एवं योगा अभ्यार्थी जो फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और फ्लिपकार्ट द्वारा निर्धारित सही मान देने अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ है वे सभी दिए गए आधारिक वेबसाइट (www.flipkart.com) पर क्लिक करें और आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट से सामान कितने दिन में आता है?
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: फ्लिपकार्ट से सामान आर्डर करने पर यह आपके पिन कोड पर निर्भर करता है. कि वह आप तक कब तक पहुंचेगा. फिर भी अधिकतम समय एक हफ्ता होता है| आपको 24 घंटे से लेकर 6 से 7 दिन इंतजार करना पड़ सकता है.
फ्लिपकार्ट में क्या-क्या मिलता है?
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: पुस्तकों की ऑनलाइन खरीदी बिक्री के लिए बनी यह वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने विकल्प भी देती है. फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग, वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद आएगी (कैश ऑनलाइन डिलीवरी) के जरिए भुगतान किया जा सकता है.

आप भी चाहते हैं ऑनलाइन बिक्री करने के लिए तो जानिए कैसे
Flipkart Recruitment 2022 Apply Online: ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के दो तरीके. पहला, अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर सामान बेच रहा, दूसरा- मार्केट में पहले से मौजूद किसी ई-कॉमर्स के से जोड़कर समान बेचना. पहला विकल्प यानी खुद की वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट बेचना काफी महंगा विकल्प है. और अगर आप किसी ई-कॉमर्स फोटो से जुड़ जाते हैं तो यह ज्यादा आपको बेंगा नहीं पड़ेगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा.
Flipkart Requirement 2022 [FAQ]
Flipkart की शुरुआत अक्टूबर 2007 बेंगलुरु में हुई.
Flipkart के मालिक के सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है और और स्लिप काट के फाउंडर भी यही दोनों है.
Flipkart Job 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.
Flipkart company द्वारा जारी किए गए इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 30.09.2022 तक स्वीकार किया जाएगा.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) द्वारा जारी किए गए इन विभिन्न पदों की सैलरी 25800 से लेकर 153500 तक प्रति महीने है.
Read this also:
- Free Scooty Yojana 2022: सरकार दे रही महिलाओं को फ्री स्कूटी, ऐसे करें आवेदन
- PF FUND: जरूरत पड़ने पर घर बैठे निकाले PF का पूरा पैसा, नहीं लगाने पड़ेगे ऑफिस के चक्कर
- Pashu KCC: आपके घर में भी गाय-भैंस जैसे पशु हैं तो आपको मिलेगा 1.5 लाख तक का लाभ, जानें कैसे
- PM Kisan Tractor Yojana Process: किसान ट्रैक्टर योजना में आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
निष्कर्ष
जैसा कि दोस्तों हमने आपको Flipkart Recruitment 2022 की सारी जानकारी इस लिंक के जरिए बताने की कोशिश की है और बताया है| कि फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें. फिर भी फ्लिपकार्ट रिक्वायरमेंट 2022 से जुड़ी कोई अन्य सवाल हो जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का उत्तर हम जरूर देंगे.
I am artery Pass Hindi medium mujhe job ki jarurat hai