आज के युग में कठिन प्रतियोगिता के इस दौर में बतौर विक्रेता अधिक प्रॉफिट कमाना आसान नहीं होता है. आपके प्रोडक्ट को उन लोगों तक पहुंचाना जिन्होंने उन में इंटरेस्ट हो ऐसे लोगों को ढूंढना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो अब आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से दुनिया के लार्जेस्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ऐमेज़ॉन (Amazon) सील करके बताओ काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज इस लेख में हम आपको अमेजॉन सेलर बनकर अपने प्रोडक्ट बेचने और प्रॉफिट कमाने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे, साथ ही साथ है इससे होने वाले फायदों के बारे में भी आपको अगवत करेंगे. तो आप हमारे इस लिंक को ध्यान पूर्वक पढ़ें और amazon सेलर बनकर अच्छी प्रॉफिट कमाए.
Amazon Seller क्या होता है?
सभी दुकानदार या विक्रेताओं के लिए ऐमेज़ॉन सेलर सेंट्रल एक ऐसा इंटरफेस प्रदान करता है, जहां वे अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके उन्हें पूरे देश भर के ग्राहकों को आसानी से बेच सकता है. अनेक शब्दों में कहें तो ऐमेज़ॉन इंडिया की दुनिया के दूसरे इलाकों में भी काफी प्रसिद्ध है.
ऐसे में अगर आप भी अपने प्रोडक्ट को बेचकर ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो प्रोडक्ट को ऐमेज़ॉन में डालकर आप कमाई कर सकते हैं. और विक्रेता अपने ऐमेज़ॉन सेलर डैशबोर्ड में सभी प्रोडक्ट की लिस्ट, उनके प्राइस और इन्वेस्टरी, Reports इत्यादि चेक कर सकते हैं. अगर आप एक ऐमेज़ॉन सेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा ताकि गलतियां ना होने पाए.
अमेजॉन सेलर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज
जो उम्मीदवार अमेजॉन सेलर ज्यादा से ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- अपने बिजनेस संबंधित जानकारी
- बैंक की डिटेल
- ईमेल आईडी
- अपने बिजनेस का नाम और एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- जीएसटी नंबर
Amazon सेलर कौन बन सकते हैं?
अमेजॉन सेलर कोई एक कंपनी, समूह या फिर कोई व्यक्ति भी हो सकता है जो ऐमेज़ॉन पर बेचना चाहता है, साथ-साथ इनके नियम सही तरीके से जांच परख कर आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को भी अमेजॉन पर सेल के लिए डाल सकते हैं और जिससे लोग भी आपके प्रोडक्ट को खरीद आपका फायदा हो सकता है. ऐमज़ॉन के अलावा अगर आप Meesho पर भी सेलर बनना चाहते है तो इस भी जरूर पढ़े.
अमेजॉन सेलर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जब भी हम किसी नए काम की शुरुआत करते हैं तो हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि उस काम के नियमों और शर्तों को सही तरीके से लागू किया जाए. ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी सैलरी बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पूरे नियम और सारे शर्तों को अपनाना होगा. जैसे जैसे आप आगे जाते हैं वैसे वैसे आपको सारी प्रक्रिया समझ में आती है.
अगर आप भी एक अमेजॉन सेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ऐमेज़ॉन की आधारी वेबसाइट है (https://service.amazon.in) जैसे ही आपके सामने एक पेज खुलता है तो आप को “start selling” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एक दूसरा पेज आपके सामने खुल जाएगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
अमेजॉन के अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और अगर आपका पहले से कोई अमेजॉन अकाउंट नहीं है, तो आप को “create your Amazon account” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं|जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो आपको कंपनी या बिजनेस नेम का बॉक्स दिखाई देता है जहां पर आपके द्वारा सोचे गए कंपनी नेम को दर्ज करना होगा|
इसके बाद आप को सैलर एग्रीमेंट दिखाई देता है जिसे पढ़ने के बाद आप को tick करना होगा और उसके बाद ही आप “कंटिन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
ऐसा करने के बाद ही आपको प्रोडक्ट की कैटेगरी, पिन कोड, ऐड्रेस लाइन, शहर, राज्य, देश आदि सभी जानकारी को भर देना होगा. और फिर सारी जानकारियों को भर देने के बाद “कंटिन्यू” के बटन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो विकल्प दिखाई देने लगते हैं जिसमें पहला विकल्प “Amazon easy ship” का दिखाई देगा जहां आपको अमेजन की कोरियर सर्विस यूज करना होगा और दूसरा विकल्प “ship using your own courier” दिखाई देगा जिसके अंतर्गत खुद की कोरिअर सर्विस यूज करने के लिए सलेक्शन करना होगा। अब अपनी पसंद “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “enable 2 step verification” का विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करना होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए “कंटिन्यू” बटन पर क्लिक कर देना होगा.
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नजर आता है जिसे ओटीपी बॉक्स में डालना होगा और उसके बाद फिर से “Continue “दबाते हुए स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल कर देना होगा.
इसके बाद आपका अमेज़न सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है इसके अलावा आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट डिटेल और जीएसटी की इंफॉर्मेशन भी डालनी होगी ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
अमेजॉन पर विभिन्न प्रोडक्ट की कैटेगरी
- कपड़े(मेंसवेयर, वह मेंसवेयर, किड्स वेयर)
- ज्वेलरी
- जूते
- होम एवं किचन यूटिलिटी
- गेम
- इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज
- आटोमोटिव पार्ट्स
- हेल्थ केयर प्रोजेक्ट
- ऑफिस प्रोडक्ट
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
- बुक्स
- विंटर वेयर
अमेजॉन सेलर पर दिया जाने वाला कमीशन
- ऐमेज़ॉन पर बेचे गए आइटम की कीमत के आधार पर कमीशन 2% से शुरू होता है.
- किसी भी प्रोडक्ट की कैटेगरी के आधार पर 2% कमीशन देना होता है.
- डिलीवरी फीस से संबंधित कमीशन देना होता है.
- इसके अलावा आपके द्वारा डाले गए किसी भी प्रोडक्ट के वजन के आधार पर भी अमेजॉन को कमीशन देना पड़ता है.
निष्कर्ष
जैसा कि दोस्तों हमने आपको Amazon Seller बनने की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है और यह भी बताया है की अमेजॉन सेलर बनने के बाद कितने पर्सेंट पर काम होता है. अगर फिर भी अमेजॉन सेलर बनने से कोई अन्य सवाल हो. जिसे हम इस लेख में पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.
Old coin