How to Earn Money from Affiliate Marketing|एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, इससे पैसे कैसे कमायें

Earn Money from Affiliate Marketing: आज हम एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) क्या है, इससे संबंधित सभी जानकारी जानेंगे. वर्तमान में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आज भी यह नहीं पता है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है, और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

आज हम अपने इस लेख के जरिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे और बताएंगे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसा कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल हो सके.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? 

Earn Money from Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिए एक ब्लॉगर किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिए बिक्री कर कमीशन कमाता है. जो भी कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट (Product) पर डिपेंड (Depend) करता है कि वह किस टाइप का प्रोडक्ट है जैसे फैशन एंड लाइफ़स्टाइल कैटेगरी (fashion and lifestyle categories) पर ज्यादा और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट (Electronics Product) पर कम कमीशन मिलता है.

किसी भी तरह के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिए प्रमोशन करने के लिए आपके वेबसाइट या ब्लॉग से ज्यादा ट्रैफिक होना बहुत जरूरी है कम से कम 5000 visitors per day. अगर आपका वेबसाइट नया है और उसमें कम विजिटर हो रहे हैं तो प्रोडक्ट का ऐड अपने वेबसाइट में लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा.

Read this also:

एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है ? 

Earn Money from Affiliate Marketing: यह सवाल का जवाब उन लोगों को जानना बहुत ही जरूरी है कि जो ऑनलाइन फील्ड (online field) से जुड़े हुए हैं. यदि वह भी अपना एफिलिएट शुरू करना चाहते हैं तब तो उनके लिए अखिलेश मार्केटिंग कैसे काम करता है जाना बहुत ही जरूरी होता है. 

अगर कोई प्रोडक्ट बेस्ट कंपनी (product-based company) या ऑर्गेनाइजेशन(Organization) अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है. इसलिए उन्हें अपना एफिलिएट प्रोग्राम(Affiliate program) शुरू करना होता है.

एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस कमीशन बेस्ट का होता है. जब कोई अन्य व्यक्ति वह कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर उस प्रोग्राम को जॉइन करता है तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बहन अन्य लिंग आदि प्रदान करती है.

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस दिन किया बैनर को अलग-अलग लगाना होता है. क्योंकि उस ब्लॉग या वेबसाइट ऑनर के साइड में बहुत विजिटर प्रतिदिन आते हैं.

इसलिए यह मुमकिन है कि उनमें से कुछ विजिटर शो किए गए ऑफर को क्लिक करता है, जब वह प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी की वेबसाइट में पहुंचता है और कोई चीज खरीदता है या कई सर्विसेज के लिए साइन अप करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन उस ब्लॉगर को इसके बदले में कमीशन प्रदान करती है.

How to Earn Money from Affiliate Marketing

लेख विवरणBusiness Ideas
सन2022
योजना का उद्देश्यदेशवासियों के लिए रोजगार
स्थानपूरे भारत में
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com

एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए? 

Earn Money from Affiliate Marketing: आज के वक्त में एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत से ब्लॉगर जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी इनकम भी कर रहे हैं, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम करने के लिए हमें कोई भी एक एफिलिएट प्रोग्राम में जाकर रजिस्टर करना होगा. 

रजिस्टर करने के बाद उनके द्वारा दिए गए ऐड (Ads) और प्रोडक्ट के लिंक (Link) को हमें अपने ब्लॉग पर ऐड करना होगा. हमारे ब्लॉग पर आने वाले कोई भी विजिटर जब उस ऐड पर क्लिक करके पूरा को खरीदेगा तो हमें कंपनी के ओनर से उसका कमीशन मिलेगा. 

यहां सवाल यह उठता है कि अखिलेश प्रोग्राम कौन सी कंपनी ऑफर करती है. तो इसका जवाब यह है कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो अखिलेश प्रोग्राम ऑफर करती है उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत फेमस हैं जैसे कि Flipkart 

Amazon, Snapdeal, Go daddy जैसे वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए

Earn Money from Affiliate Marketing: ऐसे सभी तरह के कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते हैं. जिसमें आप सिंपली साइन अप या फिर रजिस्टर करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को चूस करके अपने ब्लॉग पर उसके लिंक या ऐड्स(Ads) को ऐड कर बहुत पैसे कमा सकते हैं. और साइन अप यार रजिस्टर करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी पे नहीं करना पड़ता है. 

कौन सी कंपनी है स्लिप प्रोग्राम की सर्विस देती है इसका पता आप गूगल में सर्च करके पता लगा सकते हैं. 

जैसे किसी एक कंपनी का नाम लिखिए जैसे मान लीजिए अमेजॉन (Amazon) और उस नाम के साथ एफिलिएट लिखिए और गूगल में सर्च करिए, अगर वह कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हो तो आपको उसका लिंक वहां से मिल जाएगा. और आप आसानी से उस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसके टर्म्स एंड कंडीशन(terms and condition) को जरूर पढ़ें.

एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा 

Earn Money from Affiliate Marketing: इस मार्केटिंग में कुछ ऐसे शब्द का इस्तेमाल होता है जिसके विषय में हम सभी को जानना बहुत ही जरूरी है. तो चलिए ऐसे ही कुछ डेफिनेशन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. 

एफिलिएट (Affiliates)

Earn Money from Affiliate Marketing: एफिलिएट उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी एफिलिएट है प्रोग्राम को ज्वाइन करके, उनके प्रोडक्ट को अपने सोर्स जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करते हैं. यह कोई भी व्यक्ति हो सकता है. 

एफिलिएट मार्केटप्लेस (Affiliate Marketplace)

कुछ ऐसी कंपनी है जो अलग-अलग कैटेगरी में एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है, उन्हें एफिलिएट मार्केटप्लेस कहा जाता है. 

एफिलिएट आईडी (Affiliates ID)

Earn Money from Affiliate Marketing: यह एक यूनिक आईडी होता है जो के साइन अप करने पर प्राप्त होता है. एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा हर एक एफिलिएट को एक यूनिक आईडी दी जाती है, जो सेल्स मी जानकारियां जुटाने में हेल्प करती है. इस आईडी के मदद से आप अपने एफिलिएट अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं. 

एफिलिएट लिंक (Affiliate link)

Earn Money from Affiliate Marketing: यह उस लिंक को कहा जाता है जो कि एफिलिएट को प्रोडक्ट प्रमोटिंग करने के लिए प्रभावित किए जाते हैं. इन लिंक को क्लिक करके ही विजिटर किसी प्रोडक्ट वेबसाइट पर पहुंचते हैं, जहां वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. इन लिंक के द्वारा ही एफिलिएट्स प्रोग्राम चलाने वाले सेल को ट्रैक करते हैं. 

कमीशन (Commission)

एक सक्सेसफुल सेलिंग हो जाने के बाद जो अमाउंट उस ब्लॉगर या फिर जो सेलिंग कर आता है. उसे कमीशन कहा जाता है. यह अमाउंट एफिलिएट को प्रत्येक सेल के हिसाब से प्रदान की जाती है. यह सेल का कुछ परसेंट हो सकता है या पहले से निश्चित कोई राशि जैसे कि टर्म्स एंड कंडीशन(terms and condition) मैं पहले से मेंशन(Mention) हो.

लिंक क्लॉकिंग (Link Clocking)

अक्षरा एफिलिएट लिंक लंबे और दिखने में थोड़ा अजीब लगते हैं, इसके लिए ऐसे लिंक को यूआरएल शार्टनर(URL Shorteners) का इस्तेमाल कर छोटा बनाया जाता है. जिसे की लिंक क्लॉकिंग (Link clocking) कहते हैं. 

एफिलिएट मैनेजर (Affiliate manager)

कुछ असलियत प्रोग्राम में एफिलिएट्स की मदद के लिए उन्हें सही सुझाव(टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते हैं, मैं एफिलिएट्स मैनेजर कहलाते हैं. 

पेमेंट मोड (Payment mode)

पेमेंट पाने के तरीके को पेमेंट मोड कहते हैं. इसका अर्थ है कि वह माध्यम जिसके द्वारा आपको कमीशन दिया जाएगा. अलग-अलग एफिलिएट अलग-अलग मोड ऑफर करते हैं. जैसे कि wire,cheque,transfer,paypal इत्यादि.

Read this also:

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको Affiliate Marketing के बारे में सारी जानकारी इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और बताया है कि एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे यूज करें. अगर फिर भी एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ा कोई अन्य सवालों जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

Leave a Comment