ICICI Home Loan Eligibility Calculator, जाने आपको कितना होम लोन मिल सकता है

नमस्कार दोस्तों! आईसीआईसीआई बैंक जरूरतमंदों को होम लोन प्रदान करती है. अगर आपने होम लोन के बारे में कहीं सुना है तो आपको पता होगा आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रदान करती है, चाहे आपको नया घर खरीदना हो या फिर अपने पुराने घर की मरम्मत करवानी हो या फिर अपने घर को और बड़ा करना है किसी भी प्रकार का कोई भी काम अपने घर में करना हो तो इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रदान करती है.

कोई भी व्यक्ति के लिए एक बार में घर बनाना या नया घर खरीदना आसान काम नहीं होता है इसीलिए वह आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेकर हर महीना ईएमआई ब्याज के साथ जमा करते हैं. अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको होम लोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिलने वाली है. 

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लाभ

अगर आप पहले से ही आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो जब आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेते हैं तो आपको लोन की ब्याज में थोड़ी राहत मिल सकती है. आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक होम लोन की ब्याज और बैंकों के मुकाबले कम होती है जिसका फायदा सीधे ग्राहक को पहुंचती है.

आईसीआईसीआई बैंक में ICICI Pre Approved Home Loan की सुविधा भी होती है. अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेते हैं तो आपको 1.5 लाख तक का फायदा मिल सकता है. आईसीआईसीआई बैंक के अलावा हमने एचडीएफसी बैंक होम लोन की सारी जानकारी प्रदान किया है जिसमें हमने बताया है कि आप बहुत कम ब्याज दर में होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.

ICICI होम लोन की योजनाये 

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के साथ ही साथ और लोन भी प्रदान करते हैं. जैसे-जैसे ग्राहक जरूरत होती है वैसे वैसे यह बैंक लोन प्रदान करती है तो कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. 

ICICI Bank Home Loan

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन सभी प्रकार के व्यक्ति ले सकते हैं चाहे वह नौकरी वाले व्यक्ति हो या फिर बिजनेसमैन, योजना दोनों के लिए लागू होता है. आईसीआईसीआई बैंक होम लोन नया घर खरीदने या फिर नया घर बनाने के लिए दिया जाता है. एसबीआई ने अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट में काफी बदलाव किए हैं जिसके बाद होम लोन लेने की संख्या काफी मात्रा में बढ़ गया है एसबीआई द्वारा बहुत बड़ा ऑफर चलाया जा रहा है होम लोन के तहत.

होम लोन का ब्याजदर

  • वेतनभोगी के लिए 35 लाख तक की लोन के लिए 6.75% से 7.15%
  • स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए 35 लाख तक की लोन के लिए 6.90% से 7.30%
  • आवेदक वेतनभोगी (Salaried) और स्व-नियोजित (Self Employed) व्यक्ति 
  • होम लोन की रकम प्रोपटी के मूल्य पे निर्भर करता है
  • लोन को चुकाने की अवधि 30 साल
  • लोन को चुकाने की अवधि 30 साल
  • प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% से 2%+जीएसटी या फिर 1500 रुपये 

आईसीआईसीआई बैंक LAND लोन

आईसीआईसीआई बैंक LAND लोन खुद का घर बनाने के लिए प्लॉट को खरीदने की सुविधा देता है. लेकिन इसमें एक कंडीशन लिया होता है कि लोन मिलने के 2 साल बाद आपका घर बन जाना चाहिए. 

होम लोन का ब्याजदर : –

  • वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7% से 7.40%
  • स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.15% से 7.55%
  • होम लोन की रकम 8 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ तक
  • लोन को चुकाने की अवधि 20 साल तक चुका सकते हो.
  • प्रोसेसिंग शुल्क लोन की रकम का 1%+जीएसटी (GST) 

आईसीआईसीआई बैंक Instant होम लोन

  1. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा. 
  2. यह लोन को कुछ ही घंटों में अप्रूवल मिल जाती है.

होम लोन का ब्याजदर : –

  • वेतनभोगी के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.50% से 7.80% से शुरू
  • स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए: 35 लाख तक की लोन के लिए 7.65% से 7.95% से शुरू
  • होम लोन की रकम क्रेडिट स्कोर के हिसाबसे लोन मिल सकती है.
  • लोन को चुकाने की अवधि 30 साल तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क लोन की रकम का 0.25%+जीएसटी 

होम लोन योग्यता

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके कुछ योग्यता है जो कि आपको इसका पालन करना होगा अगर आप इसके खिलाफ जाते हैं, तो फिर आपको आईसीआईसीआई बैंक लोन प्रदान नहीं कर सकती है तो चलिए देखते हैं आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की योग्यता क्या क्या और कितनी सारी है. केनरा बैंक के होम लोन में बहुत बड़ा ऑफर चल रहा है जिसे जानकर आप भी जल्द से जल्द होम लोन लेना चाहेंगे.

आईसीआईसीआई बैंक Top Up लोन 

  • यह लोन कम ब्याज पर दिया जाता है.
  • यह लो नया घर बनाने के लिए दिया जाता है. 
  • होम लोन की रकम 50,000 रुपये तक
  • होम लोन का ब्याजदर क्रेडिट स्कोर के हिसाब से
  • लोन को चुकाने की अवधि 20 साल तक
  • प्रोसेसिंग शुल्क लोन की रकम का 0.25%+जीएसटी 

मुख्य आवेदक के लिए योग्यता 

जो व्यक्ति लोन लेने की सोच रहे हैं उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लोन लेने वाले व्यक्ति के पास इंडिया के सिटीजनशिप होनी चाहिए. 

स्व-नियोजित (Self Employed) प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता

कंपनी सचिव,इंजिनियर,सलाहकार,वकील.सीए,डॉक्टर ICICI Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है. स्व-नियोजित(Self Employed) नॉन-प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए योग्यता. व्यापारी, ठेकेदार और कमीशन एजंट एचडीएफसी बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है. 

ICICI बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन ले रहे हैं तो उसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होते हैं जो कि आपके पास होने चाहिए तो चलिए देखते हैं इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज आपको देने होंगे. 

  • आईसीआईसीआई बैंक होम लोन का आवेदन फॉर्म सही-सही भरा होना चाहिए. 
  • पासपोर्ट फोटो. 
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि. 

नोकरी करने वाले आवेदकों के लिए आय प्रमाण

  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • अगर इनकम टैक्स भरते हैं तो उसका प्रूफ
  • फॉर्म 16 या इनकम टेक्स रिटर्न के कागज़

स्व-रोजगार आवेदकों के लिए आय का प्रमाण

  • पिछले 3 साल का अकाउंट स्टेटमेंट
  • पिछले 3 साल का CA-अटेस्टेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का Report दिखाना पडेगा

आपकी संपत्ति के सम्बंधित दस्तावेज 

अगर आप यहां घर बना रहे हैं तो, जिस जगह में घर बना रहे हैं उस जमीन का मालिकाना कागज. किसी प्रकार का कोई उस जमीन में विवाद नहीं होना चाहिए. घर का एग्रीमेंट का दस्तावेज. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर में काफी कटौती होनी है और उसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा कई प्रकार के लोन भी प्रदान करती है.

ICICI होम लोन फ़ीस और शुल्क

  • सर्विस फ़ीस और शुल्क
  • प्रोसेसिंग फ़ीस 1500  ₹ या होम लोन रकम का 0.50% से लेकर 2.0%(जो ज्यादा हो)+जीएसटी
  • चेक बाउंस चार्ज 500 रु
  • दस्तावेज फाईल चार्ज 500 रु
  • डुप्लीकेट noc 100 रु
  • cibil report चार्ज 50 रु 

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैलकुलेटर

हमारे इस आर्टिकल की मदद से हमने एक सिंपल कैलकुलेटर बनाया है जिससे कि आपको यह अंदाजा लग सके लोन अमाउंट के हिसाब से आपको प्रति महीना ईएमआई कितना भरना होगा. 

    (अलग अलग लोन अवधि के अनुसार EMI)

  • लोन की रकम ब्याजदर 10 साल 20 साल 25 साल
  • 1 लाख 8.00% 1213 836 772
  • 2 लाख 9.00% 2534 1799 1678
  • 5 लाख 9.50% 6470 4661 4368
  • 10 लाख 10.0% 13215 9650 9087

ICICI होम लोन आवेदन कैसे करे

ICICI बैंक होम लोन के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं चाहे वह ऑनलाइन प्रक्रिया हो या फिर ऑफलाइन प्रक्रिया, हम हमारे इस आर्टिकल के मदद से दोनों प्रकार की सुविधा आपको बताने जा रहे हैं.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

आपको ICICI Bank Official Website पर जाना होगा. ऑफिशल वेबसाइट में जाने के बाद आपके सामने लोन का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करें. लोन में क्लिक करने के बाद आपको होम लोन में क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक आवेदन पेज खुलेगा उसे सही-सही भरना है. उसके बाद आपको सबमिट में क्लिक करना है. 

सबमिट में क्लिक करने के बाद आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा. फिर केवाईसी के लिए बैंक मैनेजर आपसे कांटेक्ट करेंगे. अगर सब कुछ सही रहा तो आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रदान किए जाएंगे.

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? 

मैं आपको अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक जाना है. बैंक में जाने के बाद आप लोन के बारे में मैनेजर से बात करेंगे. फिर आपको मैनेजर के द्वारा दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही भरना है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जितने प्रकार के दस्तावेज की छाया प्रति मांगी जाएगी सब को अटैच करना है. उसके बाद सभी फार्म को मैनेजर के पास सबमिट कर दें. अगर सब कुछ सही रहा तो आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रदान किए जाएंगे. 

निष्कर्ष

हमने हमारे इस आर्टिकल में ICICI Bank Home Loan से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपसे साझा किया है,उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल की मदद से बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी, और अगर आपको किसी प्रकार की कोई कंफ्यूजन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपना कमेंट छोड़ सकते हैं धन्यवाद.

Leave a Comment