Insurance Policy: एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे अब सारी कंपनियों के इंश्योरेंस, बीमा नियामक ने तैयार किया प्लान

Insurance Plan: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का हमारे इस आर्टिकल में दोस्तों आज हम इंश्योरेंस के मुद्दे पर बात करेंगे वैसे देखा जाए तो आओ हमारे देश में इंश्योरेंस के क्षेत्र में अभी भी काफी संभावनाएं निकल कर आएंगे| हमारे देश में अभी भी बहुत सारे लोग इंश्योरेंस की सुविधाओं से दूर रहते हैं चाहे वह किसी भी कारण से हो पर यह बात हम सभी जानते हैं कि इंसुरेंस हमारे जीवन को बेहतर बनाने हेतु कार्य करते हैं तथा इसी को आसान बनाने के लिए कि सभी लोग इंश्योरेंस की सुविधाएं दे सके और सभी को इसके बारे में जानकारी हो इसी को लेकर बीमा नियामक के इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) एक नया प्लेटफार्म लॉन्च करने की योजना बना रही है.

हमारे देश में जितने भी इंश्योरेंस कंपनियां है वह सभी इस प्लेटफार्म पर लिस्टेड होंगी| यहां से इंश्योरेंस को खरीदना, सर्विसिंग और भुगतान क्लेम किया जा सकेंगे या करिए यह सभी कार्य बहुत ही सफल रुप से इस प्लेटफार्म पर की जाएगी.आपको बता दें कि साथी साथ अगर कोई एजेंट इस काम के अलावा यदि अपनी कोई पॉलिसी बीमा बेचना चाहता है तो उसे इस प्लेटफार्म का उपयोग करना होगा जिसके लिए उसे इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा| इसके बाद वह किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस भेज पाएगा| प्राप्त खबरों एवं सूत्रों के अनुसार बीमा नियामक ने इस प्लेटफार्म को लेकर इंश्योरेंस कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत भी हो चुकी है| उम्मीद है कि इस साल उसके खत्म होते होते इस प्लेटफार्म को लॉन्च किया जा सकता है| इस प्लेटफार्म को पेश करने की और इसके रूल्स और रेगुलेशन भी इरडा के द्वारा तय की जाएगी|

इसके क्या फायदे हैं

Insurance Policy: इस प्लेटफार्म को लेकर इरडा का मानना है कि इस तरह की एक प्लेटफार्म बन जाने से टियर 2 और 3 शहरों में लोगों तक इंश्योरेंस पहुंचने में आसानी होगी| इसके अलावा नए प्लेटफार्म से मौजूद कंपटीशन को नीचे करने में भी काफी मदद मिलेगी| इसके अलावा इरडा जीवन बीमा देने वाले कंपनियों को स्वास्थ्य बीमा बेचने की अनुमति देने की प्रक्रिया पर भी सहमति भी प्रकट करेगी|

Read this also:

नई सेवाओं को लाने के लिए इरडा की अनुमति की जरूरत नहीं

Insurance Plan: इरडा (IRDAI) ने हाल में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को अपनी सहमति से छुटकारा दे दी है कि अब वे अगर बिना उसकी अनुमति के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं| इससे पहले इस सुविधा की अनुमति केवल बीमा कंपनियों के पास मौजूद थे| इससे यह होगा कि जीवन बीमा पॉलिसी में नए बदलाव लोगों को देखने के लिए मिल सकती है|

भारत में बीमा की स्थिति

Insurance Policy: हमारे देश में बीमा योजनाओं को लेकर उसकी ग्रोथ की काफी रास्ते दिखाई देते हैं| इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार, बीते साल 2021 में भारत में केवल 4.2 प्रतिशत लोगों के पास बीमा था| इनमें से 3.2 प्रतिशत लोगों के पास ही जीवन बीमा था वहीं गैर जीवन बीमा पॉलिसी केवल एक प्रसिद्ध लोगों के पास ही थे| उम्मीद है कि आने वाले साल 2031 तक भारत में सुरेंद्र से मिलने वाला प्रीमियम 24 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेंगे| फिलहाल साल 2022 में पहले हिस्से में इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 5.8 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिले थे| आशा है कि इसी तरह साल दर साल आंकड़े बढ़ते रहेंगे और बीमा कंपनियों के ग्रोथ जारी रहेगी|

Insurance Policy Overview

लेख विवरणबीमा योजना (Insurance Policy)
साल2022
बीमा के प्रकारआमतौर पर दो प्रकार के बीमा होते हैं
उद्देश्यपरिवार के उज्जवल भविष्य
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com

बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?

Insurance Policy: बीमा हमारे भविष्य में बहुत काम आता है यह हमें किसी भी तरह का नुकसान से निपटने के लिए एक बहुत ही बड़ा हथियार है. हम लोगों को अपने भविष्य के लिए बीमा कराना बहुत ही आवश्यक है, और इसीलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिए भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. बीमा कई प्रकार के होते हैं बीमा जीवन का भी होता है किसी चीज या किसी प्राणी का भी होता है इस तरीके से हम बहुत सारी चीजों का बीमा ले सकते हैं.

इस जगह बीमा कंपनी से किसी कार का स्मार्टफोन का कंप्यूटर का या फिर घर का या फिर अपने दुकान का हर एक चीजों का हम बीमा करा सकते हैं. हमें बीमा कराने के बाद अगर किसी कारण हमारा गाड़ी टूट जाता है या गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है तो हमें बीमा कंपनी द्वारा इसका पैसा दिया जाता है. हम आपको बता दें कि इसमें कुछ नियम व शर्तें होती हैं जिसके तहत हम लोग को बीमा का पैसा मिलता है.

जीवन बीमा क्या है

Insurance Policy: जीवन बीमा (Life Insurance) किसी भी इंसान के जिंदगी के लिए किया जाता है, इसके तहत किसी भी इंसान का मृत्यु होने पर बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है. अगर हम किसी परिवार के सदस्य का जीवन बीमा कराते हैं और उसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है तो घर का खर्चा चलाने के लिए जीवन बीमा कंपनी के तरफ से मृत्यु के पत्नी या पति या उसके बच्चे को बीमा पॉलिसी के तहत पैसे दिए जाते हैं. इसलिए जो इंसान परिवार में कम आता है उसे अपने नाम का बीमा कराना बहुत आवश्यक है.

बीमा (Insurance) कितने तरह का होता है

आमतौर पर बीमा दो प्रकार के होते हैं:-

जीवन बीमा (Life Insurance)
साधारण बीमा (General Insurance)

साधारण बीमा (General Insurance) के प्रकार:-

  • घर का बीमा ( Home Insurance)
  • वाहन बीमा ( Motor Insurance)
  • स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance)
  • यात्रा बीमा ( Travel Insurance)
  • फसल बीमा ( Crop Insurance)
  • कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance)

Read this also:

निष्कर्ष

जैसे कि दोस्तों हमने अपने इस लेख के जरिए आपको Insurance Policy के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है, और बताया है कि हमारे देश में कितने प्रकार की बीमा होते हैं. लेकिन यह बात आप जरूर जान दे कि भीमा हमें हमारे भविष्य के लिए बहुत ही बड़ा हथियार है. अगर बीमा से जुड़ी कोई अन्य सवाल हो जिसे आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे.

Leave a Comment