JAC Class 11th Result 2022: आज इस समय तक जारी होंगे झारखंड बोर्ड 11वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

JAC 11th result 2022 live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आज 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है| 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jacresult.com और jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा| छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं अपना रिजल्ट. झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षाएं 11 जून से 7 जुलाई 2022 तक 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से लेकर 11:00 बज कर 15 मिनट तक आयोजित की गई| जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 शाम 4:00 बजे 15 मिनट तक हुई थी. 

JAC परीक्षा ऑफलाइन हुई थी या ऑनलाइन

पिछले साल कोरोना महामारी के वजह से बहुत सारे परीक्षाएं ऑनलाइन लिए गए थे, लेकिन हम आपको बता दें कोरोना महामारी में सुधार होने के कारण झारखंड सरकार ने सारे परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का आदेश दिए थे. इस साल बोर्ड परीक्षाएं भारत सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑफलाइन केंद्रीय आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

Read this also:

छात्रों को बहुत बेसब्री से है अपने रिजल्ट का इंतजार है

JAC Class 11th Result 2022: 11वीं के छात्र बहुत उत्तेजित हैं अपने रिजल्ट को लेकर और बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रिजल्ट कभी भी आ सकता है किसी वक्त आ सकता है आठवीं का रिजल्ट आने के बाद ही 11वीं के रिजल्ट आने का घोषित कर दिया गया था. और अब 11वीं का रिजल्ट आने का इंतजार हो रहा है. 

कब हुई थी 11वीं का परीक्षा

JAC Class 11th Result 2022: हम आपको बता दी झारखंड बोर्ड की 11वीं की परीक्षाएं 11 जून से 7 जुलाई 2022 तक की गई थी. यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थी पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के आयोजित की गई थी जबकि दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शाम 4:00 बज कर 15 मिनट तक हुई थी.

JAC Result कैसे चेक कर सकते हैं

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac results.com पर जाएं| 
  • वेबसाइट के होम पेज पर result of class 11th examination-2022 के लिंक  पर जाकर क्लिक करें| 
  • Jac 11वीं रिजल्ट पर आपके सामने खुल जाएगा| यह रोल नंबर रोल कोड डालें इसके बाद आप जान सकते हैं आप का रिजल्ट क्या आया.

कैसा रहा था 9वी का रिजल्ट

JAC Class 11th Result 2022: इसे पहले झारखंड बोर्ड ने शुक्रवार को 9 9वी का रिजल्ट जारी किया था| 9वी में 92.27% विद्यार्थी पास हुए थे| 9वीं के लिए बीपी4 रिजल्ट,80,102 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इसमें से4,72,377 शामिल हुए हैं जिसमें से4,35,868 पास हुए हैं.

कैसा रहा था 8वीं का रिजल्ट 

JAC Class 11th Result 2022: झारखंड बोर्ड की आठवीं की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही आ चुकी है और इस बार आठवीं में कुल 90.33% विद्यार्थी पास हुए हैं जैक बोर्ड 8वीं परीक्षा में कुल 5.02.757 विद्यार्थी में शामिल हुए थे जिसमें से 4,54,146 विद्यार्थी पास हुए हैं.

अगर आप इंटर में यह सब्जेक्ट लिए हैं तो हम बता दें कि आगे आप क्या क्या कर सकते हैं

अगर आपको पता ना हो तो हम बता दें कि 12वीं कक्षा के लिए 3 सब्जेक्ट होते हैं, जो कि इस प्रकार के हैं:-

साइंस:- जिन विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री, मैथ, फिजिक्स सिटी बिल पास की है वह इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही साथ आईटीआई और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते तो स्नातक में बी.एससी, बी.ए कर सकते हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. 

कॉमर्स:- जिन विद्यार्थियों ने कॉमर्स एचडी में 12वीं पास की है स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं| साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में एकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं\ लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरूरी है. यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं. 

आर्ट्स:- जैसा कि आप सब ने देखा होगा कि आर्ट्स को कोई मान्यता नहीं देता. और लोगों को लगता है कि वह किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. आर्ट्स में पास करने के बाद आर्ट्स वालों के पास बहुत से कोर्स होते हैं सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है| आपने सिविल सर्विसेज की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं. 

यदि आप पॉलिटिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो वकील बन सकते हैं. सांप की मार्केटिंग के लिए एम.बीए कर सकते हो नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं कि आप किस प्रकार का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे देखें.

After Intermediate Arts Course List

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बीए(Bachelor of Arts)3 साल 
बीए एमएमबी(B.A. LLB)5 साल 
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)3 साल 
बीएएफ(Bachelor’s in Fine Arts)3 साल 
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग(Bachelor in fashion designing)4 साल 
बीजेएमसी (Bachelor’s in Journalism and Mass)3 साल 
टूर एंड ट्रेवल्स (Tour and travels)3 साल 
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com

Read this also:

निष्कर्ष

जैसा कि दोस्तों हमने आपको बताया JAC Class 11th Result 2022 के बारे में और आपको ही बताया है कि किस Website से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और अगर फिर भी आपको JAC Class 11th Result 2022 से कुछ अन्य सवाल हैं, जिसे हम इस लेख के द्वारा पूरा ना कर सके है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट को पढ़कर जरूर रिप्लाई देंगे.

Leave a Comment