गृह मंत्रालय नें राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के अपराध अभिलेख (Crime Records), प्रशासन एवं प्रशिक्षण प्रभाग (Administration & Training Division) में सब-इंस्पेक्टर (G) के तीन (03) पदों को प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर भरने हेतु विज्ञप्ति जारी की है। आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियों जैसे आवेदन करने की अंतिम तिथि, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि विवरण सहित गृह मंत्रालय सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 के बारे में जरूरी डीटेल्स नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- विज्ञप्ति जारी होने की तारीख – 1 जून 2022
- आवेदन भेजने की आखिरी तारीख – विज्ञप्ति जारी होने के 45 दिनों के भीतर
पद के बारे में
पद से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है, और अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति देखें।
संस्था का नाम | गृह मंत्रालय भारत सरकार |
पद का नाम | उप-निरीक्षक (जी) |
रिक्तियों की संख्या | 03 |
क्लासिफिकेशन | General Central Service Group ‘ C’ Non Gazetted Non-Ministerial |
भर्ती का प्रकार | डेप्युटेशन |
आयु सीमा
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो में सब-इंस्पेक्टर (G) के पदों पर प्रतिनियुक्ति/आमेलन (Deputation/ Absorption) द्वारा नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक योग्यता
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो में सब-इंस्पेक्टर (G) के पद पर भर्ती डेप्युटेशन के आधार पर हो रही है अतः इसके लिए सेवारत (केंद्र सरकार या राज्य सरकार के ऐसे पुलिस अधिकारी) अधिकारी अथवा विशेष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जिसका नीचे उल्लेख किया गया है ही योग्य होंगे। सब-इंस्पेक्टर (G) के पद हेतु आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है-
(i) उम्मीदवार द्वारा नियमित आधार पर सदृश पद धारण किया हो
या
(ii) वेतन मैट्रिक्स के स्तर -3 (पूर्व-संशोधित PB-I रु. 5200-20200/- + ग्रेड वेतन रु. 2000/-) या समकक्ष के पद पर 5 वर्ष की सेवा के साथ प्रशासन या खरीद और हाउस कीपिंग से संबंधित मामलों सहित अपराध रिकॉर्ड प्रबंधन के क्षेत्र में न्यूनतम 3 साल का अनुभव।
मानदेय
चयनित हुए उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स के लेवल – 5 (29200- 92300/-) तथा ग्रेड पे रु. 2800/- अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा। बेसिक वेतन के अतिरिक्त इसमें कुछ अन्य लाभ जैसे HRA, DA, TA इत्यादि भी शामिल किए जाएंगे।
सेवा शर्तें
प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पर नियुक्त अधिकारी के नियम और शर्तें व्यय विभाग के दिनांक 13 सितंबर 2008 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 1/1/008-आईसी तथा दिनांक दिनांक 17.06.2010 और 17.02.2016 के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या 6/8/09 (स्था.) के अनुसार विनियमित होंगी।
आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो में सब-इंस्पेक्टर (G) के पदों पर प्रतिनियुक्ति/आमेलन (Deputation/ Absorption) द्वारा नियुक्ति के लिए योग्य, इच्छुक और तत्काल कार्यमुक्त किए जा सकने वाले (यदि चयनित हो) उपयुक्त अधिकारी अपने आवेदन सहायक निदेशक (प्रशासन), राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय, एनएच -8, महिपालपुर नई दिल्ली-110037 पर अंतिम तिथि से पहले अपने पिछले 5 वर्षों के लिए एपीएआर डोजियर के साथ निर्धारित प्रोफार्मा (अनुलग्नक – II) के अनुसार भेजें। अनुलग्नक- II के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन / विज्ञप्ति को डाउनलोड करें।
किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन / विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ें अथवा गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आधिकारिक विज्ञप्ति | क्लिक करें |