Nanda Devi Kanya Dhan Yojana: बेटियों के नाम FD करती है सरकार

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की लड़कियों के लिए एक विशेष योजना लॉन्च की है. इस योजना में गरीब परिवार की लड़की को आर्थिक सहायता दी जाएगी. देश में लिंग भेद समय के साथ बढ़ता ही गया है. आज भी कुछ जगह लड़की पैदा होने पर उन्हें मार दिया जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर  प्रदेश सरकार अब इस नई योजना के द्वारा लड़की के जन्म से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसे देगी, जिससे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने पैरों पर खड़ी हो सके.

Nanda Devi Kanya Dhan Yojana Highlights

योजना का नामनंदा गोरा देवी कन्या धन योजना 
प्रदेशउत्तराखंड 
लॉन्च डेटजनवरी 2018 
घोषणा की गईछोटी बच्चियां 
कुल राशि51000
अंतिम तिथि30 नवंबर
हेल्पलाइन नंबर1800-180-4236
घोषणा की गईमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना मुख्य बिंदु 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात को ठीक करना है. अभी भी देश प्रदेश में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होती है. इसके अलावा लड़कियों के शोषण को कम करना भी इस योजना का उद्देश्य है. देश में बहुत कुप्रथा चलती है, जिसके चलते लड़कियों की कम उम्र में शादी कर देते, उन्हें पढ़ने नहीं दिया जाता है. ये सब परिवार की आर्थिक तंगी के कारण भी होता है.

  • दी जाने वाली मदद:- इस योजना के चलते लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे वो लड़की उनके लिए बोझ नहीं रहेगी।
  • लाभ – इस योजना के अंतर्गत लड़की के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 51000 रूपए दिए जायेंगें, जो 7 किश्त में जन्म से लेकर शादी होने तक दिए जायेंगें.
  • बैंक खाते में पैसे का स्थानांतरण:- सरकार द्वारा दी जा किस्तों को लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ही जमा कर दिया जायेगा.

Sukanya Samriddhi Yojana: अब बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 15 लाख रुपये, आप भी ऐसे जुड़े और उठाएं फायदा

Join

Nanda Devi कन्या धन योजना में पात्र का मापदंड 

  • इस योजना के लिए वही पात्र होगा जिसके पास उत्तराखंड का मूल निवासी पत्र होगा. दूसरे प्रदेश के लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
  • अभ्यार्थी को परिवार की वार्षिक आय, अगर वह शहरी है तो 42000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, अगर वह ग्रामीण इलाके में आते हैं तो 36000 ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • बच्चे का जन्म या तो किसी सरकारी अस्पताल में या ANM सेंटर सिया चाइल्ड केयर सेंटर में हुआ हो. अगर बच्ची का जन्म इसके अलावा कहीं और होता है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है. गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने से पहले अपना नाम आंगनवाड़ी में दर्ज कराना अनिवार्य है

नंदा देवी कन्या धन योजना में जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए? 

  • आधार कार्ड 
  • बीपीएल कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • फोटोग्राफ 
  • मूल निवास पत्र 
  • 10वीं 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट 

Nanda Devi कन्या धन योजना में किस्तों की जानकारी 

जन्म के समय5000/-
जन्म के 1 साल बाद 5000/-
आठवीं पास करने के बाद 5000/-
दसवीं पास करने के बाद 5000/-
12वीं पास करने के बाद 5000/-
स्नातक या डिप्लोमा के बाद10000/-
शादी के पहले16000/-

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 आवेदन कैसे करें 

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो आवेदन पत्र की जानकारी निम्न दी है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके आवेदन फॉर्म आप सभी को उत्तराखंड सरकार की इस योना से सम्बंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप उसके आधार की वेबसाइट पर जाएं. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके आवेदन फॉर्म आप सभी को इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

इस पीडीएफ फाइल्स में संबंधित योजना की सभी प्रकार की जानकारी और दस्तावेजों के बारे में सामग्र वर्णन किया गया है, जो कि आपको इस आवेदन के साथ संकलन करने हैं और जो जानकारी आपने इसमें भरनी है.

साथ ही आपको इस फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भी करनी है. इस पीडीएफ फाइल से आवेदन पत्र की फोटो कॉपी करवाएं और आवेदन पत्र भी मांगी गई सारी जानकारियां को सही-सही पढ़ कर उसे आवेदन पत्र में भरें. तत्पश्चात आवेदन पत्र को डीपीओ कार्यालय में जमा करवा दें.

Join

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करें 

गौरा कन्या धन योजना के लिए आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करेंगे नीचे बताए गए उसके को फॉलो करें.

  • आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना की आधारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां आवेदनों के वर्तमान स्थिति जाने पर क्लिक करें.
  • अब यहां एक फॉर्म आएगा यहां आपको जिला ,ब्लॉक्, स्कूल और आवेदन संख्या भरनी हैं उसके बाद खोजें पर क्लिक करें, अब आपके आवेदन का स्टेटस दिख जायेगा।

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्त हमने आपको गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. आर्या भी बताया है कि इस योजना को कैसे आवेदन करें. अगर फिर भी इस योजना से जुडी कोई अन्य सवाल हो जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपके पूछे गए प्रश्न का जवाब जरूर देंगे.

Leave a Comment