सरकार के द्वारा जब भी किसी योजना की शुरुआत की जाती है, तो उसका मुख्य उद्देश्य देश की जनता को लाभान्वित करना ही होता है. इन योजनाओं में से एक लाभकारी योजना का नाम है, पीएम आवास योजना. इस योजना के अंतर्गत देश में बेघर लोगों को स्वयं का घर बनाने हेतु सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
इस योजना की शुरूआत तो काफी समय पूर्व ही की जा चुकी थी, लेकिन जब से इस योजना की शुरूआत की गई है. तब से लेकर अब तक इस योजना ने अपनी सफलता का लोहा सब को मनवाया है. यदि आपने भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर रखा है, तो फिर हम आपको इस योजना से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाने वाले हैं.
इस योजना की आवश्यकता क्यों?
यह बात प्रत्येक व्यक्ति को पता होती है कि जब सरकार के द्वारा किसी योजना की शुरुआत की जाती है, तो उसके पीछे कोई ना कोई एक महत्वपूर्ण कारण होता है. तभी उस योजना की शुरुआत के विषय में सरकार सोचती है. पीएम आवास योजना के संदर्भ में भी परिस्थितियां कुछ ऐसी ही है. अर्थात सरकार ने यह बात पर ध्यान दिया था कि देश के काफी सारे लोग बेघर हैं तथा इसके अतिरिक्त वह एक असुरक्षित घर में रहा करते हैं.
जिसमें मिट्टी की दिवारे तथा छप्पर की छत हुआ करती थी. यह घर रहने के लिए अधिक समय तक योग्य नहीं हुआ करते थे. समय-समय पर इन घरों की मरम्मत की जाती थी. लेकिन फिर भी जब अधिक वर्षा होती थी, तो इनकी दिवारे पिघलने लगती थी. इस के अतिरिक्त छप्पर तथा अन्य क्षेत्रों से जहरीले जीव भी घर के अंदर प्रवेश किया करते थे. जो कि लोगों के लिए कितने अधिक हानिकारक है. इस विषय में सभी जानते ही हैं.
जारी की जाती है लाभार्थी सूची
अभी एक अन्य आवश्यक प्रश्न यह भी है कि आखिर इस योजना के तहत किस प्रकार से लोगों को लाभ की प्राप्ति होती है. तो हम आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम तो लोगों को आवेदन करना होता है. आवेदन करने के पश्चात सरकार कुछ लोगों की एक सूची को जारी करती है. जिसे लाभार्थी सूची कहा जाता है, उस सूची में जिन भी लोगों का नाम होता है.
उनके नाम पर पीएम आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. यह सूची समय-समय पर जारी की जाती है. आपको बता दें कि अभी पुनः से पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया है. यदि आपने इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर रखा है, तो फिर आप इस लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है?
अब एक सर्वाधिक आवश्यक विषय में हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केवल ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को ही फायदा प्राप्त नहीं होता है. यदि आप शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं, तो भी आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं.
इस योजना के तहत लोगों को ₹120000 से लेकर के ₹130000 तक की आर्थिक सहायता सरकार तीन किस्तों में प्रदान करती है. जब आप घर बनाना प्रारंभ करेंगे, तब आपको एक किस्त दे दी जाएगी. तत्पश्चात जब आपका घर बनाने का कार्य आधा हो जाएगा. तब आपको एक अन्य किस्त प्रदान कर दी जाएगी. इसके अतिरिक्त तीसरी किस्त को भी शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा.
किस प्रकार सूची में नाम देखें?
यदि आपने भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर रखा है, आप लाभार्थी सूची में स्वयं का नाम चेक करना चाहते हैं. तो आपको निम्न विधि का सावधानीपूर्वक अनुसरण करना होगा. पीएम आवास योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली पीएम आवास ग्रामीण लिस्ट 2023 में आप स्वयं का नाम यदि चेक करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम तो इसके अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा.
जैसे ही आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करेंगे. आपके समक्ष इसका होमपेज प्रस्तुत कर दिया जाएगा. होम पेज पर आने के पश्चात आपको Awaassoft का एक टैब प्राप्त होगा. जिसमें आपको रिपोर्ट का ऑप्शन प्राप्त हो जाएगा. जिस पर आपको क्लिक कर देना है. इसके पश्चात आपके समक्ष इसका एक अन्य नया पेज खुलकर के आ जाएगा. जहां पर आप को Social Audit Reports का विकल्प प्राप्त हो जाएगा. जिस पर आपको क्लिक कर लेना है.
क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष इस का एक अन्य पेज खुलकर के आ जाएगा. जहां पर आपको फिल्टर देखने को प्राप्त हो जाएगा. अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली पूरी जानकारी को दर्ज कर देना है, तथा कैप्चा कोड को यहां पर दर्ज करके आपको यहां पर सर्च करना है.
इसके पश्चात आपके समक्ष एक अन्य नया पेज खुल करके आ जाएगा. इस योजना के तहत जारी की गई न्यू बेनिफिशियरी लिस्ट 2023 यहां पर खुल करके आ जाएगी. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस योजना के तहत किन्हें लाभ की प्राप्ति होती है?
पीएम आवास योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसी भी धर्म या जाति की महिला अथवा मध्य आय वर्ग व जिन भी लोगों की आर्थिक स्थिति दुर्बल है. वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं. वैसे तो इस योजना के तहत जो घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. वह घर की महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. अर्थात यदि आप आवेदन करते हैं, तो फिर आपको अपने परिवार की महिला के नाम से ही आवेदन करना होगा. क्योंकि इस योजना का लाभ घर की औरतों को ही प्राप्त होगा.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हैं. हमने यह भी बताया कि इस योजना के तहत आप किस प्रकार से अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं.