Post Office Scheme: घर बैठे चेक करें सेविंग्स अकाउंट का स्टेटमेंट

आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा स्पेशल होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग पोस्ट ऑफिस स्कीम से संबंधित जरूरी बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं.

वैसे तो पोस्ट ऑफिस के जरिए बहुत सारी स्कीम समय-समय पर लाई जाती रहती है, लेकिन उन सभी का फायदा सभी लोग नहीं उठा पाते हैं, क्योंकि उनके पास उनसे संबंधित जानकारियां उपलब्ध नहीं होती है.आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme)

यदि आपको भी अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए बार-बार पोस्ट ऑफिस जाना होता है, और इसमें आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

लोगों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए भारत सरकार ने डाकघर बचत बैंक योजना के ही लिए E-Passbook सुविधा की शुरुआत कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के पश्चात आपको अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी. पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट पासबुक हो आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.

अब खुद अपना स्टेटस देख सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि पहले यह केवल मिनी स्टेटमेंट तक ही सीमित हुआ करता था. लेकिन अब पोस्ट ऑफिस के बचत खाता धारक अपने खाते का स्टेटमेंट खुद ही हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इसके लिए उन्हें पोस्ट ऑफिस जाने की भी बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस वजह से ‘ई-पासबुक सुविधा’ के लॉन्च होने के पश्चात डाकघर बचत बैंक खाता धारकों को केवल मिनी स्टेटमेंट के स्थान पर अपनी पूरी बैंक पासबुक तक पहुँचाना आसान हो जाएगी. इस परिस्थिति में कुछ टिप्स को फॉलो करके ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

डाकघर योजनाएं

पोस्ट ऑफिस कई प्रकार की योजनाएं लाती रहती है, जिसकी सहायता से लोग निवेश कर स्वयं का हित साध सकते हैं. इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक स्कीम अर्थात डाकघर बचत खाता भी सम्मिलित किया जाता है, इसमें लोग अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं.

इस प्रकार चेक करें ऑनलाइन स्टेटमेंट

आपको सबसे पहले ऑनलाइन स्टेटमेंट पोस्ट ऑफिस ऐप में लॉग इन करना पड़ेगा. उसके बाद आपके समक्ष इसका इंटरफेस आ जाएगा वहां पर आपको मोबाइल बैंकिंग पर जाना होगा.

यहां पर आपके खाते से संबंधित जानकारियां मांगी जाएगी आपको वह सब यहां पर प्रदान कर देना है. उसके बाद ‘गो’ बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.

आपको डाकघर खाता डैशबोर्ड पर पूर्व निर्देशित किया जाएगा. यहां पर आपको बैलेंस का स्टेटमेंट चेक करने का ऑप्शन भी प्राप्त हो जाएगा.

आपको यहां पर स्टेटमेंट के ऑप्शन को चुन लेना है. आपको मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट का विकल्प भी प्राप्त होगा. स्टेटमेंट ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.

उसके बाद आपको उस अवधि का चयन करना होगा, जिसके लिए आप अपने डाक घर खाता पासबुक का विवरण देखना चाह रहे हैं.

स्टेटमेंट डाउनलोड करना पड़ेगा या फिर आप चाहे तो भविष्य के संदर्भों के लिए इसे सेव करके रख सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस के और भी बहुत प्रयोग है

वैसे तो पोस्ट ऑफिस सभी लोगों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, लेकिन इसकी सर्वोत्तम सुविधाओं में से कुछ ऐसी योजनाएं सम्मिलित है, जिनका मुख्य उद्देश्य देश में उपस्थित लोगों को आर्थिक सहायता की उपलब्धता प्रदान करना है.

सरल शब्दों में कहा जाए तो पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी पेंशन स्कीम, बचत योजना, निवेश स्कीम तथा और भी बहुत सारी सरकारी योजनाएं लेकर आती रहती हैं. जिसका सीधा लाभ लोगों के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.

सरकारी योजनाओं में भी है भूमिका

वैसे तो बहुत सारे सरकारी योजनाएं ऐसी होती है, जिसका मुख्य उद्देश्य ही होता है, देश में उपस्थित प्रत्येक लोगों को लाभान्वित करना उदाहरण के लिए सुकन्या योजना, पीपीएफ अकाउंट सुविधा इत्यादि.

वैसे तो लोगों के द्वारा इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाया जाता है, उदाहरण के लिए सुकन्या योजना में देश में उपस्थित लड़कियों को लाभान्वित किया जाता है.

जिससे कि उनके पढ़ाई, विवाह तथा अन्य खर्चो का वाहन आसानी से किया जा सके. इस स्कीम में बालिका के अभिभावक हर महीने कुछ निश्चित धनराशि इस स्कीम में निवेश करते हैं.

तत्पश्चात सुकन्या योजना एक मेजॉरिटी पीरियड के पूरा होने के बाद लड़कियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस पर इंटरेस्ट भी अच्छी खासी प्राप्त होती हैं.

पीपीएफ अकाउंट की हुई है सुविधा उपलब्ध

वैसे तो लोग पीपीएफ अकाउंट अर्थात पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट अपनी इच्छा अनुसार बैंक में जाकर भी खुलवा सकते हैं. लेकिन यह कार्य पोस्ट ऑफिस में भी किया जा सकता है.

आपको बता दें कि यह लोगों के द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाली यह एक ऐसी सुविधा है, जिससे उन्हें निवेश से कई गुना अधिक फायदा प्राप्त होता है.

जिस प्रकार से सभी कर्मचारियों को ईपीएफ अकाउंट प्राप्त होता है, उसी प्रकार से आम नागरिकों को पीपीएफ अकाउंट प्राप्त होता है. हालांकि इस अकाउंट में मिलने वाला ब्याज दर ईपीएफ अकाउंट की तुलना में थोड़ा सा कम होता है.

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं

वैसे तो जब भी अकाउंट खुलवाने की बात आती है तो सर्व प्रथम प्राथमिकता बैंकों को भी प्रदान की जाती है, लेकिन यदि आप चाहें तो आप पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अपना सेविंग अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं.

यदि आप पोस्ट ऑफिस में जा कर के अपने सेविंग अकाउंट को खुलवाते हैं, तो इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं साथ में प्रदान की जाती है. नेट बैंकिंग के साथ-साथ पेमेंट एप्लीकेशंस को प्रयोग करने की भी अनुमति यहां पर प्राप्त हो जाती है.

पोस्ट ऑफिस न केवल इन सुविधाओं के लिए चर्चित रहता है अपितु यह सामान, लेटर या फिर पार्सल को पहुंचाने में भी प्रयोग में लाया जाता है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने की विधि का उल्लेख प्रदान किया है. हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.

Leave a Comment