Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: करोड़ों लोगों को फ्री में मिल रहा है राशन

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पंजीकरण प्रक्रिया एप्लीकेशन फॉर्म व संपूर्ण लाभ उठाएं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Pradhan Mantri Garib kalyan Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 को 21 दिन को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता को कोई समस्या ना आए इसके लिए आरंभ की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हमारे मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने विभिन्न प्रकार के योजनाओं को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत आरंभ किया है. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana का लाभ 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तथा योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2022 

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है जिसके कारण कई राज्यों में लोक डॉन है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सभी पात्र है लाभार्थियों तक राशन पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे कि सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरीवाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर इत्यादि को प्राथमिकता प्रदान दी जाएगी. इस बात की जानकारी डीएसपीडी के सचिव सुधांशु पांडे द्वारा प्रदान की गई है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समयावधि सितंबर 2022 तक बढ़ी 

योगी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को निशुल्क राशन देने के लिए समयावधि को सितंबर सन 2022 तक बढ़ा दिया गया है. पिया इज योजना का छठ चरण होगा.

इस चरण में 44.61 लाख मेट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया था तथा जुलाई 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक 8.45 लाख मीट्रिक टन चावल और 26.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं बांटे गए थे। सरकार द्वारा इस योजना के पांचवें चरण में 11.26 लाख मीट्रिक टन चावल और 16.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं वितरित किए गए थे।

प्रदेश सरकार का यह दावा है कि इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ नागरिकों को सीधे निशुल्क राशन की प्राप्ति हो रही है। इसलिए इस योजना को विधानसभा 2022 के चुनाव परिणाम के बाद शपथ ग्रहण के अगले दिन ही कैबिनेट में हुई बैठक में 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था और सरकार द्वारा इस योजना को अब दोबारा से सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अवलोकन 

योजना का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 
किन के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 
उद्देश्यगरीब लोगों को राशन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी 
लाभार्थी देश 80 करोड़ लाभार्थी
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com

खाद्यान्न का चरणबद्ध आवंटन तथा वितरण

वर्ष 2020-21 के दौरान – वर्ष 2020-21 में इस योजना का पहला एवं दूसरा चरण संचालित किया गया था। 8 माह की वितरण अवधि के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 321 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया था।

जिसमें से राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने देश भर में प्रतिमाह औसतन लगभग 94% एनएफएसए आबादी जोकि 75 करोड़ लाभार्थी है को 298.8 एलएमटी खाद्यान्न के कुल वितरण की जानकारी दी है।

  • 3 चरण- चरण 3 को मई 2021 से जून 2021 तक संचालित किया गया है। तीसरे चरण के दौरान 2 माह की वितरण अवधि के लिए सरकार द्वारा 79.46 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जिसमें से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिमाह औसतन 95% एनएफएसए आबादी को 75.2 एमएलटी खाद्यान्न के वितरण की रिपोर्ट प्रदान की है। जिसका तात्पर्य यह है कि लगभग 75.18 करोड़ लाभार्थियों को 94.5% खाद्यान्न आवंटित किया गया है।
  • 4 चरण- चरण 4 को जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक संचालित किया गया है। इस चरण में 5 महीने की वितरण अवधि के लिए सरकार द्वारा राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 198.78 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जिसमें से केंद्र शासित प्रदेशों एवं राज्यों द्वारा 186.1 एलएमटी खाद्यान्न के वितरण की सूचना प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत 93% लाभार्थियों को कवर किया गया है। जिसका तात्पर्य यह है कि लगभग 74.4 करोड़ लाभार्थियों को 93.6% खाद्यान्न आवंटित किया गया है।
  • 5 चरण- चरण 5 को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक संचालित किया जाएगा। सरकार द्वारा 4 माह की वितरण अवधि के लिए सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 163 एलएमटी खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। जिसमें से लाभार्थियों को अब तक 19.76 एलएमटी खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और यह भी बताया है कि बताया कि इस योजना लाभ कैसे लाभ उठा सकते हैं अगर फिर भी इस लेख से जुड़ा कोई अन्य सवाल हो जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा ना कर सके तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे.

Leave a Comment