Railway Recruitment 2022: वॉक इन इंटरव्यू से होगी भर्ती, जानें सैलरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कोकन रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) बिना परीक्षा दिए असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्तियां वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगी. 

रेलवे ने बताया कि इच्छुक कैंडिडेट 7 फरवरी 2022 है को आकर इंटरव्यू दे सकते हैं. इसमें कुल 14 पदों पर भर्तियां की जानी है. कैंडिडेट कोकन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://konkanrailway.com/ पर विजिट कर अधिक जानकारी ले सकते हैं. अब हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस लेख के जरिए आपको यह भी बताया है कि आप रेलवे में भर्ती के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं और हम आपको रेलवे में निकली भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार का समस्या ना हो सके.

आयु सीमा क्या होगी और किन पदों पर है वैकेंसी 

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 साल होनी चाहिए. और नीचे दिए गए पदों पर निकली हुई है भर्तियां.

  • असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर-4 पोस्ट
  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 10 पोस्ट

Read this also:

रेलवे रिक्वायरमेंट 2022 की सैलरी कितनी रहेगी? 

Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्वायरमेंट 2022 में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की सैलरी की बात करें तो पीटीटी को 27,500 रुपए महीने टीजीटी को 6,250 मासिक आधार पर समय की भुगतान और पार्टी के लिए 21,250 मासिक परिश्रमिक में मिलेगा.

Railway Recruitment 2022 Overview

लेख विवरणरेलवे भर्ती 2022
सन2022
विभाग का नामरेलवे रिक्रूटमेंट सेल
रेलवे भर्ती स्थानसेंट्रल एवं नॉर्थन रेलवे
परीक्षा मोडकंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आयु सीमा18 वर्ष से 27 वर्ष तक
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com
आधिकारिक वेबसाइटhttps://konkanrailway.com/

रेलवे भर्ती 2022 योग्यता के बारे में जाने. 

Railway Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है. न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. यहां बताते चलें कि नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

भारतीय रेलवे 2022 में कैसे करें आवेदन? 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में इन पदों पर भर्ती (Railway Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है तथा आवेदन का माध्यम ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार आधारिक वेबसाइट (pb.icf.gov.in) पर जाकर Apply for act apprentice पर क्लिक करें, यहां आपके सामने स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, उसको क्लिक करते ही आपके इस स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा. उसे भरने के बाद अब शुल्क जमा करें और अपनी प्रक्रिया पूरी करें.

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है. 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में से ज्यादा सर्दी चीफ इंजीनियर की होती है रेलवे में एक किस इंजीनियर की सैलरी ₹70000 से डेढ़ लाख पर इससे ज्यादा भी होती है दिल लेके शीर्ष 10% अधिकतर 1200000 सालाना की सैलरी पाते हैं. 

इन सबके अलावा भी रेलवे के अलग-अलग कोई भी अधिक सैलरी मिलती है, रेलवे के अंतर्गत सबसे ज्यादा सैलरी निम्नलिखित पोस्ट के विभागों को मिलती है. वह कुछ इस प्रकार हैं. 

  • Station master 
  • Loco pilot 
  • Chief engineer 
  • Assistant loco pilot 
  • goods guard 
  • Indian Railway traffic service 
  • Indian Railway Signal engineer

रेलवे जॉब के लिए में क्या पढ़ना चाहिए? 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी पाने के लिए आपको सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ईसीई, ईईई जैसी किसी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग बैचलर/मास्टर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करना होगा. इंजीनियरिंग स्नातक भी भारतीय रेलवे में रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

रेलवे का परीक्षा कैसे होता है? 

Railway Recruitment 2022: RRB ALP की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दो स्टेज पर आयोजित होती है. रेलवे की दूसरी परीक्षाओं के तरह इसमें भी विज्ञापन रिजनिंग गणित और सामूहिक से जुड़ी पर प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के पहले पड़ाव में, 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय मिलता है.

12वीं के बाद रेलवे ऑफिसर कैसे बन सकते हैं. 

Railway Recruitment 2022: 12वीं के बाद भारतीय रेल की नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें उम्मीदवार केवल किसी एक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से आवेदन कर सकता है. इसलिए एक उम्मीदवार के लिए केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन की अनुमति है.  आपको अपने पसंदीदा आरआरबी की आधार वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

रेलवे ग्रुप B में क्या काम करना पड़ता है? 

Railway Recruitment 2022: रेलवे ग्रुप B- यह भी ग्रेजुएट पोस्ट होती है. लेकिन इसमें सारे अपॉइंटमेंट प्रमोशन से होते हैं. ग्रुप C की पोस्ट पर कार्यरत योग्य कर्मचारियों को ग्रुप B में प्रमोट किया जाता है. 

क्या रेलवे एग्जाम पास करना आसान होता है? 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में एक सुरक्षित और स्थिर नौकरी पाने के उद्देश्य से हर साल पूरे भारत से हजारों और लाखों छात्र आरआरबी परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. हालाकी आरआरबी परीक्षा पास करने के लिए सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. सही प प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बावजूद कई उम्मीदवार प्रारंभिक प्रयास में असफल का अनुभव करते हैं.

रेलवे की तैयारी करने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए? 

Railway Recruitment 2022: इसके लिए किसी एक या दो बुक को बेस्ट नहीं मांग सकते हैं. मार्केट में कई लेखकों की बुक उपलब्ध है और वे सभी अपने अपने लेवल पर बेस्ट हैं. फिर भी हम अपने एक्सपर्ट के हवाले से आपको कुछ प्रमुख किताबों, लेखकों के नाम बता रहे हैं. 

कम्पलीट गाइड:  

  • रेलवे भर्ती बोर्ड्स ग्रुप-डी
  • ग्रुप डी – सॉल्व्ड पेपर्स एवं प्रैक्टिस सेट्स
  • रेलवे भर्ती बोर्ड्स – असिस्टेंट लोको पायलट एवं तकनीशियन 

इन कंपलीट गाइड के अलावा अलग-अलग सब्जेक्टवाइज बुक्स की लिस्ट इस तरह है. 

मैथ के लिए:- 

  • Practice book on Quicker math, 2nd Edition (M.Tyra and K.Kundan) 
  • Quantitative aptitude for competitive examination 17th edition (RS Agrawal)

रिजनिंग के लिए:- 

  • A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (R.S. Aggarwal)
  • Test of Reasoning (Edgar Thorpe)

जनरल नॉलेज-करंट अफेयर्स के लिए:-

  • Lucent’s General Knowledge (Lucent Publication)
  • Manorama Yearbook 2017 (Malayalam Manorama)

जनरल साइंस के लिए:- 

  • Lucent’s General Knowledge – Science section (Lucent Publication)

Read this also:

निष्कर्ष 

जैसा कि दोस्तों हमने आपको रेलवे रिक्वायरमेंट 2022 (Railway Requirement 2022) से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और बताया है कि रेलवे रिक्वायरमेंट 2022(Railway Requirement 2022) मैं कैसे आवेदन करें. अगर फिर भी रेलवे रिक्वायरमेंट 2022(Railway Requirement 2022) से जुड़ी कोई अन्य सवाल हो जिसे हम इस लेख के जरिए पूरा नहीं कर सके तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

Leave a Comment