कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के लिए हुए भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अंतिम परिणाम जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) के पद के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है, जिसके संबंध में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 06.11.2020 से 10.11.2020 और 14.12.2020 (बिहार राज्य में) को आयोजित की गई थी तथा दस्तावेज सत्यापन (डी.वी.) मार्च एवं अप्रैल 2022 में सम्पन्न हुआ था।

पद के संबंध में

  • पद का नाम – वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant)
  • श्रेणी – ग्रुप “बी” अराजपत्रित
  • पदों की संख्या – 01 (ओबीसी)
  • पे मेट्रिक्स – Level 6 (35,400 – 1,12,400)
  • नियुक्ति का विभाग – फोरेंसिक विज्ञान विभाग (गृह मंत्रालय भारत सरकार)

चयनित उम्मीदवार एवं प्राप्तांक

क्रम संख्या रोल नंबर नामजन्म तिथि लिंगश्रेणीचयनित श्रेणीप्राप्तांक रैंक
012083015823TAPASH KARMAKAR07.06.1994MOBCOBC152.03161

अन्य सभी उम्मीदवारों के अंक, जो वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, फेस- VIII चयन प्रक्रिया की विज्ञप्ति के तहत सभी पदों के अंतिम परिणाम जारी होने के पश्चात ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए परिणाम का नोटिफिकेशन देखें।

नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Leave a Comment