RRB Group D G.S Practice Set 25 (MCQ) | RRB ग्रुप डी परीक्षा सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तर

RRB Group D G.S Practice: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भारत में समय-समय पर अलग खाली जगह के पदों पर नियुक्तियां की जाती है. जिसमें ग्रुप डी की भी शामिल होती है. आरआरबी / आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में कुछ छूट प्राप्त होती है, जिसका विवरण आगे दिया गया है।. रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों की सैलरी है के अलावा कई प्रकार की जरूरत की सुविधा प्रदान की जाती है और इन्ही सुविधाओं को देखते हुए रेलवे की नौकरी को सर्वोत्तम नौकरी माना जाता है अगर आपका सपना भी रेलवे की नौकरी पाने का है तो रेलवे ग्रुप डी के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है.

Railway Group D क्या है | Railway Group D Full Details

RRB Group D G.S Practice: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम है जो रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड ऑर्गेनाइज करता है और इसे एग्जाम के पहले रेलवे में बहुत से पदों जैसे स्टील असिस्टेंट हेल्पर ट्रेन मेंटेनर आदि पर उम्मीदवारों की भर्ती होती है हालांकि यह एग्जाम रेलवे में की जाने वाली भर्तियों में सबसे पहले निचले जगह का एग्जाम है लेकिन फिर भी वर्तमान समय में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम आज भी बहुत लोग चाह रखते हैं यह काफी चर्चा में भी है अगर आप भी अपनी लाइफ बेहतर चाहते हैं और आप भी एक सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो आप यह हासिल नौकरी कर सकते हैं अपना भविष्य रचित करना चाहते हैं तो आपको रेलवे ग्रुप डी एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए.

Read this also:

रेलवे ग्रुप डी सिलेबस (Railway Group D syllabus)

RRB Group D G.S Practice: दोस्तों आने वाले कुछ समय में रेलवे group D में बहुत बड़ी भर्ती आने वाली है और इसका आप लोगों को बेसब्री से इंतजार भी होगाआने वाली भर्ती को ध्यान में रखते हुए रेलवे डिपार्टमेंट ने रेलवे की परीक्षा का पूरा Syllabus जारी किया है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में तो आज मैं आपको इसका हिंदी सिलेबस के बारे में बताऊंगा.

रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) के परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है.

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक क्षमता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)

Railway Group D Computer Test

RRB Group D G.S Practice: अब वह जमाना खत्म हो गया जब परीक्षा किसी कागज में होते थे अब धीरे-धीरे सब कुछ बदल बदल रहा है और अब अधिकतर परीक्षाएं कंप्यूटर पर ली जाती है तो यह परीक्षा भी आपकी कंप्यूटर पर ही ली जाएगी.

रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट (Railway Group D Physical Test)
अब हम जाने की फिजिकल टेस्ट के बारे में दोस्तों आप पहले भाग में यानि कि ग्रुप डी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट में बुलाया जाता है तो अब हम जानेंगे कि इसमें क्या क्या देख और क्या क्या पुरुष और ओके लिए अलग-अलग टेस्ट होते हैं.

पुरुष के लिए(For Male)

35 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर तक बिना रुके चलना है.
पुरुष को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकंड में बिना रुके तय करना है.

महिलाओं के लिए(For Female)

20 किलो का वजन उठाकर 2 मिनट में एक 100 मीटर तक बिना रुके चलना है.
महिलाओं को 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकंड में बिना रुके तय करना है.

रेलवे ग्रुप डी( Railway Group D) के पदों के नाम

  • बैटमैन =(Track Man)
  • गेटमैन = (Gate Man)
  • पॉइंट्स मैन =(Points Man)
  • हेल्पर = (Helper in Engineer)
  • हेल्पर = (Helper in Mechanical)
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट = (Hospital Attendant)
  • हेल्प = (Helper in Hospital)
  • पोर्टर = (Porters)

रेलवे ग्रुप डी का वेतन कितना है

RRB Group D G.S Practice: यानी कि लगभग 22,500 से लेकर 25,380 प्रतिमाह आपको वेतन मिलता है। ग्रुप डी कर्मचारियों को मूल वेतन के अलावा आकर्षक भत्ते और लाभ भी दिया जाता है।

रेलवे ग्रुप डी सैलरी – RRB Group D Salary: रेलवे ग्रुप डी एक बहुत ही अच्छी सिक्योर जॉब है, इसके साथ ही इसमें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। सैलरी के अतिरिक्त इसमें कुछ सुविधाऐ जैसे भत्ते(Allowance) वगेरा भी मिलते है जैसे की असीमित मुफ्त ट्रेन यात्रा, यात्रा भत्ता, परिवार और आश्रितों के लिए चिकित्सा कवरेज, और प्रमोशन की भी अच्छी व्यवस्था है। 7th pay commission के बाद सैलरी भी काफी अच्छी हो गयी है, आइये इस पोस्ट में हम जानेंगे की रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी है और इसमें कोन कोन सी सुविधाये उपलब्ध है।

आरआरबी ग्रुप डी के पेंशन के बारे में

RRB Group D G.S Practice: अगर वेतनमान की बात करें तो यह प्रतिमाह 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये, मूल वेतन 18,000 रुपये, एचआरए 4320 से 3060, सकल वेतन सीमा (लगभग) 35,380 से 22,500 के अलावा यात्रा भत्ता भी मिलेगा।

Read this also:

आरआरसी ग्रुप डी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

दसवीं / मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेटडेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ के लिए
बारहवीं सर्टिफिकेटऐकडेमिक प्रूफ के लिए
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेटग्रेजुएशन की डिग्री के प्रूफ के लिए
इनकम सर्टिफिकेटआर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के प्रूफ के लिए
कास्ट सर्टिफिकेट (एससी/एसटी)रिज़र्व केटेगरी के प्रूफ के लिए
माइनॉरिटी सर्टिफिकेटमाइनॉरिटी केटेगरी के प्रूफ के लिए
एक्स सर्विसमैन के लिए सेल्फ-डेक्लेरेशन और डिस्चार्ज सर्टिफिकेटउम्मीदवार के पहले आर्मी से होने और अब डिस्चार्ज होने के प्रूफ के लिए
डोमिसाइल सर्टिफिकेटउम्मीदवार के राज्य के प्रूफ के लिए
लीगल दस्तावेज़ या गज़ेटेड अधिसूचनाअगर उम्मीदवार के नाम में कोई परिवर्तन है तो
सेल्फ सर्टिफिकेशनट्रांसजेंडर उम्मीदवार के प्रूफ के लिए
पेमेंट स्लिप अगर पेमेंट ऑफलाइन माध्यम से किया गया होएसबीआई चालान या कम्प्यूटरीकृत पोस्ट ऑफिस से भुगतान के प्रूफ के लिए
मेडिकल सर्टिफिकेटपीडब्ल्यूडी वर्ग से होने के प्रूफ के लिए
पात्रता सर्टिफिकेटभारत सरकार द्वारा प्रमाणित
जीवनसाथी की मृत्यु सर्टिफिकेटउम्मीदवार के दोबारा विवाहित ना होने के लिए प्रूफ
तलाक सर्टिफिकेटउम्मीदवार के तलाक होने के बाद दोबारा विवाहित ना होने के लिए प्रूफ
एनओसीउम्मीदवार के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के प्रूफ के लिए
दो रंगीन फोटोग्राफउम्मीदवार की पहचान के लिए

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको आरआरसी ग्रुप डी की सारी जानकारी अपने इस लेख के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और बताया है कि आप आरआरसी ग्रुप डी के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं . फिर भी आपको से आरआरसी ग्रुप डी जुड़ी कोई अन्य सवाल हो जिसे हम अपने इस लेख के जरिए पूरा नहीं कर सकते हो. उसे आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

3 thoughts on “RRB Group D G.S Practice Set 25 (MCQ) | RRB ग्रुप डी परीक्षा सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तर”

Leave a Comment