UP Board Result Live: आज होगी रिजल्ट की घोषणा, देखे इस लिंक से

यदि आप भी यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों के जारी किए जाने की प्रतीक्षा में है, तो फिर आपकी यह प्रतिक्षा अब पूर्ण होने वाली है। आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको इससे संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा परीक्षा परिणामों के जारी किए जाने की तिथि का निर्धारण किया जा चुका है। जिसको जानने के पश्चात आपको निश्चित रूप से प्रसन्नता ही होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हम न केवल परीक्षा परिणामों के जारी किए जाने की तिथि के विषय में जानने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही साथ हम परीक्षा परिणामों को किस प्रकार से चेक कर सकते हैं? इस विषय में भी जानकारी साझा करने वाले हैं।

कब आयोजित कराई गई परीक्षा?

यदि इस बार की परीक्षा में आपने भी सहभागिता रखी है, तो फिर इस बात से भी आप भली-भांति परिचित होंगे कि साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से लेकर के 4 मार्च 2023 तक आयोजित करवाई गई थी। इसी दौरान 10वीं तथा 12वीं दोनों की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित करवाई गई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा यह परीक्षाएं प्रदेश के कुल 8752 परीक्षा केंद्र में आयोजित करवाई गई थी। आपको बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2023 से लेकर के 3 मार्च 2023 के मध्य में रहा था। वही 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी 2023 से लेकर के 4 मई 2023 के मध्य में करवाया गया था। अर्थात 27 अप्रैल 2023 को परीक्षा के परिणामों को जारी होने का पूरा संभावना है।

पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका

आपकी जानकारी हेतु हम आप को इस बात से अवगत करवा देना चाहेंगे कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो चुका है। यह कार्य 1 अप्रैल 2023 को संपन्न होना था, किंतु सौभाग्य वश यह कार्य 31 मार्च 2023 को ही हो चुका था। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से पूर्व परीक्षकों का प्रशिक्षण कार्य जारी था। जो कि 12 मार्च 2023 से लेकर के 17 मार्च 2023 के मध्य में आयोजित करवाया गया था। इस दौरान सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया कि वह किस प्रकार से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे? तत्पश्चात 18 मार्च 2023 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ। जो 31 मार्च 2023 तक संपन्न करवा दिया गया।

हम क्यों देख पाते हैं ऑनलाइन रिजल्ट?

इस विषय में प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी है कि उत्तर प्रदेश राज्य हमारे देश का एक राज्य है। इसके साथ ही साथ यहां पर निवास करने वाले लोगों की जनसंख्या भी काफी अधिक है। ऐसे में हम अनुमान लगा सकते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा में कितने छात्र छात्राओं ने सहभागिता रखी होगी। किंतु आपकी जानकारी हेतु हम आपको बता दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में लगभग 5800000 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता रखी थी।

यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

इस स्थिति में एक ऐसे माध्यम का होना अति आवश्यक है। जिससे कि यह सभी परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा परिणामों को देख सके। इस कसौटी में केवल ऑनलाइन माध्यम ही सक्षम सिद्ध होता है। अतः यही कारण है कि परीक्षा परिणामों को ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाता है। जिससे कि परीक्षार्थी अपने मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से स्वयं ही परीक्षा परिणामों को चेक कर सके।

प्राप्तांक में लगने वाला समय

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात परीक्षार्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप अंकों की प्राप्ति होती है। इन अंकों का निरूपण केवल उत्तर पुस्तिकाओं में ही होता है। उन प्राप्त अंकों को ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपलोड करना होता है। तभी जाकर के परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा परिणामों को चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया जितनी कठिन लगती है, उतनी होती नहीं है। अर्थात 20 से 25 दिनों में ही प्राप्त अंकों को ऑनलाइन वेबसाइट में अपलोड कर दिया जाता है।

तत्पश्चात ही परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर पाते हैं। ऐसे में हम साफ तौर से अनुमान लगा सकते हैं, जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च 2023 को हो चुका है। तो फिर 20 से 25 दिन अर्थात अप्रैल महीने के भीतर में ही परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।

प्रतीक्षा हुई समाप्त

यदि आप भी परीक्षा परिणामों के जारी किए जाने की प्रतीक्षा में है, तो फिर यह जानकर आपको अत्यंत प्रसन्नता होगी कि संभवतः आज के दिन ही परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने मीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की है, कि संभवतः आज ही परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।

जैसे ही परीक्षा परिणामों को जारी किया जाएगा परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा परिणाम देखने हेतु आवश्यक है कि आपके पास परीक्षार्थी, अर्थात जिसका भी आप रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, का रोल नंबर तथा रोल कोड हो। तभी आप परीक्षा परिणामों को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।

कैसे देखे रिजल्ट?

  • यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो फिर आपको सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • इस वेबसाइट में विजिट करते ही आपके समक्ष यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 अथवा यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 का विकल्प प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
  • जिस किसी का भी परिणाम आप चेक करना चाहते हैं, आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है तथा प्रक्रिया को आगे बढ़ा देना है।
  • तत्पश्चात आपके समक्ष एक अन्य नया पेज खुल करके आ जाएगा। उस पेज पर आपसे रोल कोड, रोल नंबर की मांग की जाएगी। जिससे आपको दर्ज कर देना है।
  • कैप्चा कोड को डाल करके सबमिट के विकल्प का चयन कर लेना है।
  • इतना करने के पश्चात आपके समक्ष परीक्षा परिणाम को प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दी है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सारी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी।

9 thoughts on “UP Board Result Live: आज होगी रिजल्ट की घोषणा, देखे इस लिंक से”

Leave a Comment