प्रशासन तथा बोर्ड के परिश्रम तथा प्रशासन व्यवस्था के चलते ही इस बार की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक बिना किसी दुविधा के आयोजित करवाई जा चुकी है। जिस प्रकार से मेधावी छात्र छात्राओं को इस वर्ष अपने सक्षम के अनुरूप परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उसी प्रकार से सभी आश लगाए बैठे हैं कि उन्हें उनकी मेहनत का फल भी मिलेगा। यदि सरल शब्दों में कहा जाए तो सभी लोग यह आश लगाए बैठे हैं कि इस बार के परीक्षा के परिणामों को बिना किसी पक्षपात के जारी किया जाएगा। इसको लेकर के प्रशासन तथा बोर्ड दोनों ने ही काफी ज्यादा बंदोबस्त कर रखे हैं। जिसके विषय में सारी जानकारियां इस पोस्ट में उपलब्ध है।
नए पैटर्न में हुई इस बार की परीक्षा
इस बार के उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं नए परीक्षा पैटर्न में आयोजित करवाई गई थी। यही मुख्य कारण रहा जिस वजह से इस बार की परीक्षाएं इतनी अधिक सुर्खियों में रही। इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। इस 20 अंक को अर्जित करने हेतु परीक्षार्थियों को प्रत्येक प्रश्नों के सही उत्तर देने होते थे।
किंतु समस्याएं तो तब उत्पन्न हुई जब इस विषय में जानकारियां प्रस्तुत की गई थी। इन 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थी को ओएमआर शीट में देने पड़ेंगे। काफी सारे परीक्षार्थियों के लिए यह प्रथम बार था। इस वजह से वह काफी ज्यादा चिंतित हो चुके थे।
निकाय चुनाव भी थी एक बाधा
आप की जानकारी हेतु हम आपको इस बात से भी अवगत करवाना चाहेंगे कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं के सामने काफी ज्यादा समस्याएं उत्पन्न हुई थी। निकाय चुनाव उसी समय अवधि में होने को थे, जिस समयावधि में उत्तर प्रदेश राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जानी थी। इस परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों के हित में आदेश दिया। और कहा कि निकाय चुनाव की समयावधि को आगे बढ़ा दिया जाए। जिससे कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
मूल्यांकन कार्य हो चुका है प्रारंभ
आपकी जानकारी हेतु हम आपको एक बात से अवगत करवा दे कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 को प्रारंभ की गई थी। किंतु इसको 4 मार्च 2023 तक जारी रखा गया था। किंतु सामान्यता उत्तर प्रदेश में जब परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, तो उसके 40 दिनों के पश्चात ही परीक्षा के परिणामों को जारी कर दिया जाता है।
इस वजह से काफी सारे छात्रों को असंतोष भी होता है कि इतने सारे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शीघ्रता से कैसे हो सकता है? हम आपको बता दें कि मूल्यांकन कार्य भले ही शीघ्रता से हो रहा है। किंतु उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।
कब जारी होंगे नतीजे?
अब प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य काफी हद तक हो चुका है, तो फिर परीक्षा के परिणामों को कब जारी किया जाएगा? तो हम आपको बता दे कि 12 मार्च 2023 से लेकर के 17 मार्च 2023 तक शिक्षकों का प्रशिक्षण जारी रहा। तत्पश्चात 18 मार्च 2023 से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया। अभी तक लगभग सवा दो लाख तक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो जा चुका है। और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के प्रथम सप्ताह तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूर्णता हो जाएगी और परिणामों को भी जारी कर दिया जाएगा।
आपको होगी संतोष की प्राप्ति
अब जिस रफ्तार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो रहा है। उसे देखते हुए काफी सारे छात्र चिंतित हो चुके हैं कि कहीं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में कोई लापरवाही ना हो जाए? तो हम आपको बता दें कि निम्नांकित तथ्यों को यदि आप जान लेंगे, तो फिर आपके मन का यह भय पूर्णता दूर हो जाएगा। हाई स्कूल के शिक्षकों को प्रतिदिन 45 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने हेतु दी जाती है। वही इंटरमीडिएट स्कूल के शिक्षकों को प्रतिदिन 50 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने हेतु दी जाती है।
जिस कक्ष में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। उस कक्ष में सीसीटीवी कैमरास लगे हुए हैं। जिससे कि संबंधित अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे स्थिति का जायजा ले सके। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के पश्चात सभी उत्तर पुस्तिकाएं एक स्थान पर जमा की जाएगी। तत्पश्चात संबंधित अधिकारी उत्तर पुस्तिकाओं कि रेंडम चेकिंग करेंगे। जिससे कि इस विषय में जानकारी प्राप्त की जा सके कि मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हो रही है।
जिस केंद्र में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। उस केंद्र के लगभग 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। मूल्यांकन कार्य प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा। किंतु यह संध्या 5:00 तक ही जारी रहेगा। इस दौरान शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में अपने मोबाइल फोंस को नहीं ले जा सकते हैं।
संध्या 5:00 से पूर्व कोई भी शिक्षक केंद्र को नहीं छोड़ सकता है। इसके साथ ही साथ संध्या 5:00 बजे के पश्चात कोई भी शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में नहीं रुक सकता है। यदि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में कोई भी शिक्षक लापरवाही रखता है और इस तरह वह पकड़ा जाता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
पासिंग मार्क्स के विषय में भी जाने
यदि आप इस वर्ष के उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को पास करने की योजना में है, तो फिर आपको इस विषय में भी जानकारी होनी चाहिए कि आखिर इस परीक्षा में पासिंग मार्क्स कितना हैं? उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए आपको किसी भी विषय में कम से कम 33% अंक हर हाल में लाने होंगे। तभी आप को इस विषय में पास माना जाएगा।
अर्थात यदि किसी विषय में 70 अंक निर्धारित किए गए हैं, तो फिर उस विषय में पास करने हेतु परीक्षार्थी को 23 अंक हर हाल में लाने होंगे। तभी उसे इस विषय में पास माना जाएगा। इसके साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखना आवश्यक है कि इस पासिंग मार्क्स में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े गए हैं। यह परीक्षार्थी को थ्योरी पेपर से अर्जित करने होंगे।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सारी जानकारियां आप को लाभान्वित करने हेतु पर्याप्त होंगी।
Tasang ghaagai gautami ki makara