UP Free Boring Yojana Form: फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

UP Free Boring Yojana Form: वर्ष 1985 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लघु एवं सीमांत किसानों के लिए निशुल्क बोरिंग योजना (NISHULK BORING YOJANA) चलाई जा रही है. यूपी निशुल्क बोरिंग योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे किसान भाइयों को उनकी निधि खेतों में पंपसेट लगवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिनके पास सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं है और जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पंपसेट लगवाने में असमर्थ हैं. उम्मीदवार यूपी निशुल्क बोरी योजना के लिए अधिकारी की वेबसाइट minorirrigationup.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई योजना बहुत ही खास है और ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो बोरिंग नहीं करा सकते हैं, वैसे लोग इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. यूपी फ्री बोरिंग योजना से जुड़ी सारी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको यूपी फ्री बोरिंग की योजना के तहत सारी जानकारी मिल सके और इसके लिए आप आवेदन सफलतापूर्वक कर सकें.

यूपी फ्री बोरिंगयोजना का आवेदन कैसे करें? 

UP Free Boring Yojana Form: नि:शुल्क बोरी योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट minorirrigation.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद योजनाएं क्यों ऑप्शन कुछ नहीं फ्री आवेदन पत्र के ऑप्शन पर सिलेक्ट करके इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर लघु सिंचाई विभाग में जमा कर देना है. इस प्रकार आप बोरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Read this also:

फ्री बोरिंग सर्टिफिकेट्स कैसे बनता है? 

UP Free Boring Yojana Form: फ्री बोरिंग योजना में आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले समाज कल्याण विभाग कार्यालय, या कृषि संबंधित कार्यालय में जाना है. वहां से free boring yojana से जुड़ा आवेदन प्राप्त करना है| हम इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है और जरूरी दस्तावेज को जोड़कर फॉर्म को संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है.

UP Free Boring Yojana Overview

लेख का नामUP Free Boring Yojana Form
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
साल2022
योजना का नामनिशुल्क बोरिंग योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
विभागलघु सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी किसान नागरिक
रोजगार आउटलेटrojgaroutlet.com
आधारिक वेबसाइटminorirrigationup.gov.in

बोरिंग योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?

UP Free Boring Yojana Form: अगर आप भी यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस योजना की में लगने वाले दस्तावेज किस प्रकार के हैं. हमारे बताए गए दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको इस योजना का आवेदन करने में किसी भी तरह का समस्या ना हो.

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • किसान कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जमीन के कागजात 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

निशुल्क बोरिंग योजना पात्रता

UP Free Boring Yojana Form: यूपी निशुल्क बोरिंग योजना को आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताओं का आपको ध्यान देना पड़ेगा, जो हमने अपने इस लेकर द्वारा को बताया है आप हमारे बताए गए पात्रता को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

  • आवेदक अस्थाई रूप से राज्य का निवासी होना चाहिए. 
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि अधिकतम 2 हेक्टेयर होनी चाहिए. 
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए कोई भी भूमि सीमा तय नहीं है. 
  • आवेदक लघु या सीमांत किसान श्रेणी का होना चाहिए.

फ्री बोरिंग योजना 2022

  • जहां नलकूप लगाए जा रहे हैं वहां खेती होनी चाहिए 
  • जहां प्रस्तावित नलकूप से लगभग 3 हेक्टेयर शुद्ध कृषि योग्य भूमि की सिंचाई संभव हो 
  • क्रिटिकल/ अतिदोहित विकास खंडों में कार्य नहीं किया जाएगा. 
  • समग्र ग्राम विकास योजना एवं नक्सल प्रभावित समग्र विकास योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में  प्राथमिकता में आधार पर कार्य नहीं किया जाएगा.

अनुसूचित जाति/ जनजाति और सामान्य वर्ग के किसानों को अनुदान 

UP Free Boring Yojana 2021 में अनुसूचित जाति-जनजाति के लाभार्थियों को बोरिंग पर अनुदान की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये निर्धारित है। न्यूनतम जोत सीमा का प्रतिबंध तथा पंपसेट स्थापित करने की बाध्यता नहीं है। 10 हजार की सीमा के अंतर्गत बोरिंग से धनराशि शेष रहने पर रिफ्लेक्स वॉल्व, डिलिवरी पाइप, बेंड आदि सामग्री उपलब्ध कराने की अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध है। पंपसेट स्थापित करने पर अधिकतम नौ हजार रुपये का अनुदान अनुमन्य है। वहीं, सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए बोरिंग पर अनुदान की अधिकतम सीमा पांच हजार और सात हजार रुपये है। सामान्य लाभार्थियों के लिए जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर निर्धारित है। सामान्य श्रेणी के कृषकों की बोरिंग पर पंपसेट स्थापित करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन पंपसेट क्रय कर स्थापित करने पर लघु कृषकों को अधिकतम 4500 और सीमांत किसानों को 6000 का अनुदान अनुमन्य है।

नलकूप योजना क्या है?

UP Free Boring Yojana Form: सामूहिक मिनी ग्रीन ट्यूबवेल योजना(राज्य योजना) प्रदेश के सामान्य, अनुसूचित जाति/ बैंड पार्टी श्रेणी के लघु एवं सीमांत कृषक समूह सौर ऊर्जा चालित 10 सीट आधारित नलकूपों का निर्माण कराकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक मीनिंग ग्रीन ट्यूबवेल नमक नहीं योजना प्रारंभ की गई है. 

बोरिंग कैसे करवाएं? 

UP Free Boring Yojana Form: लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश का वेबसाइट (minorirrigationup.gov.in)  खुल जाएगा जिससे आपको योजनाएं की ऑप्शन उस लेट करना है योजनाएं के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद इस योजना से सभी जुड़े दिशा निर्देश खुल जाएगा जिसमें नीचे की तरफ जाने पर आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा जो सिलेक्ट करना है.

अब आप अपनी खेतों या जमीन में मोबाइल के जरिए देख सकते हैं कि आपके जमीन में कितना पानी है? 

UP Free Boring Yojana Form: इसके लिए आपको google play store पर जाना होगा. यहां आप Search Bar मैं सर्च करें water detector. स्क्रीन पर दिखाई दे रही कई नामों की सूची को आप को सबसे ऊपर वाटर डिटेक्टर(Water Detector/Water Simulator) नामक एक ऐप दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर ले. अब जिस भी स्थान या जगह पर आपका जमीन के अंदर पानी का अनुमान लगाना है आप इस ऐप के माध्यम से लगा सकते हैं. 

समर्सिबुल लगाने में कितना खर्च आता है? 

समरसेबल लगाने मोटा मोटा हिसाब लगाएं तो लगभग 25 से ₹26000 तक एक अच्छा समर्सिबल पंप आ जाता है. इसमें आप 1 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है.

Read this also:

निष्कर्ष 

अरे दोस्तों हमने आपको यूपी फ्री बोरिंग योजना की सारी जानकारी अपने इसलिए के जरिए आपको बताने की कोशिश की है. और बताया है कि आप फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं. फिर भी आपको फ्री बोरिंग योजना से जुड़ी कोई अन्य सवाल हो जिसे हम अपने इस लेख के जरिए पूरा नहीं कर सकते हैं. उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आपके पूछे गए प्रश्नों का जवाब हम जरूर देंगे.

Leave a Comment