UPMSP Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम इस दिन होंगे जारी

इन दिनों जो खबर सर्वाधिक फैल रही है। वह यह है कि आखिर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणामों को कब जारी किया जाएगा? यदि आप भी ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर ढूंढ रहे हैं, तो आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको इन सभी उत्तरों की प्राप्ति हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा में 10वीं तथा 12वीं दोनों के ही छात्र छात्राएं सम्मिलित होते हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या लाखों में जाती है। इससे संबंधित सारी आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई है।

मूल्यांकन हो चुका है

31 मार्च 2023 को ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। जबसे यह खबर निकल कर आ रही है। सभी छात्र छात्राओं की प्रतीक्षा चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। यूपी बोर्ड के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च 2023 को प्रारंभ कर दिया गया था। किंतु इससे पूर्व शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य जारी था। जो कि 12 मार्च 2023 से लेकर के 17 मार्च 2023 तक जारी रहा था। अनुमान लगाया जा रहा था कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1 अप्रैल 2023 को समाप्त होगा। किंतु यह एक दिवस पूर्व अर्थात 31 मार्च 2023 को संपन्न हो चुका था।

कितने छात्र सम्मिलित थे?

यदि आपने भी इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में सहभागिता रखी थी और आप इस वर्ष टॉप करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस विषय में जानकारी होना चाहिए कि आखिर कितने छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सहभागिता रखी थी? आप की जानकारी हेतु हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 5800000 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता रखी थी। इस आंकड़े में 10वीं तथा 12वीं दोनों के ही छात्र-छात्राओं का समावेश है। ऐसे में आप सभी अनुमान लगा सकते हैं कि आखिर इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप कर पाना कितना अधिक कठिन है!

पासिंग मार्क्स के विषय में भी जाने

यूपी बोर्ड में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को इस विषय में जानकारी होनी चाहिए कि आखिर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा पासिंग मार्क्स कितना निर्धारित किया गया है? हम आपको बता दें कि यदि आप उत्तर प्रदेश दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में पास होना चाहते हैं, तो फिर आपको पास होने के लिए कम से कम 33% अंक हर विषय में लाने होंगे।

यदि उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करें, तो उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी विषय में, यदि इसमें 70 अंकों के प्रश्न आप से पूछें जा रहे है तो फिर, आपको 23 अंक हर हाल में लाने पड़ेंगे। लेकिन एक बात का खास ख्याल रहे कि इस नंबर में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। अतः परीक्षार्थी को इन अंको को स्वयं ही अर्जित करना होगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कैसे हुआ?

जिस रफ्तार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया, जाहिर तौर से काफी सारे लोगों को यह संदेह है कि उनकी उत्तर पुस्तिकाएं लापरवाही पूर्वक ना जांची गई हो! यदि आपकी मानसिकता यही है, तो फिर निम्न बताए गए तथ्यों को जानने के पश्चात आप के मन मस्तिष्क में बैठा यह ख्याल कोसों दूर भाग जाएगा।

उत्तर प्रदेश में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 200 से भी अधिक केंद्रों को बनाया गया था। जिन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी था। उन केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश राज्य में जिन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी था। उन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरास लगे हुए थे। जिस से संबंधित अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे-बैठे ही निगरानी कर सके।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होने के पश्चात सभी उत्तर पुस्तिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित किया गया। उसके पश्चात संबंधित अधिकारियों ने इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं की रेंडम चेकिंग की जिस से कि इस विषय में सुनिश्चितता प्राप्त की जा सके की उत्तर पुस्तिकाएं उचित तरीके से जांची जा रही है। पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होना था और इन्हें संध्या 5:00 तक जारी रहना था।

इस दौरान शिक्षक केंद्र के अंदर अपने मोबाइल फोन को नहीं ले जा सकते थे। इसके साथ ही साथ शिक्षक संध्या 5:00 से पूर्व परीक्षा केंद्र को नहीं छोड़ सकते थे। किंतु संध्या 5:00 बजे के पश्चात परीक्षा केंद्र में रुक भी नहीं सकते थे। हाई स्कूल के शिक्षकों को हर दिन 45 उत्तर पुस्तिका योजना हेतु दी जाती है, वही इंटरमीडिएट के शिक्षकों को हर दिन 50 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने हेतु दी जाती थी।

परीक्षा परिणाम कब जारी होंगे

वैसे तो आपकी जानकारी हेतु हम आप को इस बात से अवगत करवाना चाहेंगे कि अभी बोर्ड के द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि किस तिथि और किस समय में परीक्षा परिणामों को जारी किया जाएगा? ऐसे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है, तो फिर इसी महीने के भीतर में परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया जाएगा।

यदि मीडिया रिपोर्टों की माने तो एक या 2 दिन में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात परीक्षार्थी रोल नंबर रोल कोड की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in में जा कर चेक कर सकते हैं।

चेक करें परीक्षा परिणाम

यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम को चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा। जैसे ही आप इसमें विजिट करेंगे, आपके समक्ष UPMSP Up Board Result 2023 का विकल्प प्रस्तुत कर दिया जाएगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके समक्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम के लिंक प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। 

इन दोनों में से किसी एक, जिसका भी आप परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं। उसको क्लिक कर लेना है। उसके पश्चात रोल नंबर, रोल कोड तथा वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर देना है। इतना सब करने के पश्चात आपको सबमिट के विकल्प का चयन कर लेना है और आपके समक्ष आपका रिजल्ट प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दि है। हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको लाभ प्रदान करने हेतु सक्षम सिद्ध होगा।

3 thoughts on “UPMSP Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम इस दिन होंगे जारी”

Leave a Comment