UPTET: सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपी टीईटी रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य होता है। किसी को पढ़ लिख कर प्रतिष्ठित अफसर बनना होता है। तो किसी को चिकित्सक बनकर लोगों की जीवन की रक्षा करनी होती है। किंतु यदि आप का स्वप्न शिक्षक बनने का है, तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको इस संदर्भ में अधिक से अधिक जानकारी की प्राप्ति होगी।

उत्तर प्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ यदि आप इस पथ की भी राही है, तो फिर आपके लिए सौभाग्य के कपाट खुलने वाले हैं। आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग यूपीटेट 2023 से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां इस पोस्ट में उल्लेखित करने वाले हैं।

यूपीटेट 2023 यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा साझा किए गए आंकड़े की यदि माने तो उनके मुताबिक  2100000 उम्मीदवारों ने यूपीटेट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण करवा लिया था।

इसमें से 1291627 प्राथमिक तथा 873552 उच्च प्राथमिक परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। ऐसे में आपको अनुमान हो गया होगा कि आखिर यह परीक्षा कितनी अधिक कठिन है।

क्या है यूपी टेट परीक्षा?

यूपीटेट परीक्षा अर्थात उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एक परीक्षा है। जो उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है। यूपी टेट परीक्षा में मुख्य रूप से 2 पेपर होते हैं। अभ्यर्थी अपने इच्छा अनुसार किसी एक अथवा दोनों ही पेपर में बैठ सकता है।

वैसे तो इस परीक्षा को देने के लिए कुछ खास शर्तों का भी ख्याल रखना होता है। यदि आप इस परीक्षा के तहत तय की गई शर्तों से मेल खाते हैं, तो फिर आप इस परीक्षा में निसंदेह रूप से सम्मिलित हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष यह परीक्षा पुनः से आयोजित कराई जाने वाली है।

रजिस्ट्रेशन हो चुका है प्रारंभ

यूपी टेट परीक्षा के लिए शीघ्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी हाल फिलहाल यह घोषणा की थी कि यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात Uttar Pradesh Basic Education Board के द्वारा अधिकारिक घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

यदि आप इसकी रेगुलर अपडेट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उसके आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in में विजिट कर सकते हैं। आपको हम बता दें कि इस की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही यूपीटेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात कैंडीडेट्स विभाग शीघ्र ही इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवा देगी। इस वजह से उम्मीदवारों को यूपी टेट परीक्षा की तैयारी शीघ्र अति शीघ्र तेज कर देनी चाहिए। जिससे कि एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो सके।

यूपीटेट ने साझा किया आंकड़ा

हम आप सभी लोगो को यह बता दें कि यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक  21 लाख उम्मीदवारों ने यूपी टेट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण करवाया था। इसमें से 12,91,627 प्राथमिक और 8,73,552 उच्च प्राथमिक परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए है। वहीं इस वर्ष संभावनाएं भी जताई जा रही है कि परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ सकती है।

क्योंकि पिछले साल अर्थात साल 2022 में परीक्षा का आयोजन नहीं कराया गया था। यही कारण है कि साल 2023 के लिए परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यूपीटेट अधिसूचना 2023 में परीक्षा तिथि 2023 परीक्षा प्रवेश पत्र विवरण तथा पूरी भर्ती प्रक्रिया के चरणों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। 

इस परीक्षा में होते हैं दो पेपर

यदि आप यूपी टेट की परीक्षा देना चाहते हैं, तो फिर आपको इस विषय में भी जानकारी होनी चाहिए कि इस परीक्षा में मुख्य रूप से 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 तथा पेपर 2। यह दोनों ही पेपर परीक्षार्थी के लिए ज्यादा आवश्यक होते हैं। प्रथम पेपर उन अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक होता है, जो कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाने हेतु शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं। वहीं पेपर दो उन अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक होता है, जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। यदि अभ्यर्थी चाहे तो इन दोनों ही पेपर को देकर के कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने हेतु शिक्षक बन सकते हैं।

कट ऑफ कितना होगा?

यह दोनों ही पेपर में 150 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप पास होना चाहते हैं, तो फिर आपको कटऑफ के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार जो जनरल कैटेगरी से है, उन के लिए कटऑफ 60% निर्धारित किया गया है। अर्थात उसे इस परीक्षा में पास होने के लिए 90 अंक लाने होंगे। तभी वह पास हो सकता है। वही यदि बात करें पिछड़ी जनजाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अर्थात SC/ST/OBC की तो इनके लिए कट अॉफ 55% निर्धारित किए गए हैं। अर्थात इन्हें इस परीक्षा में सफल होने के लिए केवल 82.5 अंक लाने पड़ेंगे।

यूपीटीईटी आवेदन शुल्क 2023

यदि आप यूपी टेट की परीक्षा देना चाहते हैं, तो फिर आप को सर्वप्रथम आवेदन करना होगा और इस परीक्षा के लिए यदि आप आवेदन करते हैं। तो फिर आपको आवेदन शुल्क देना होगा। हमने नीचे में पेपर एक तथा पेपर दो दोनों के लिए ही आवेदन शुल्क के विषय में बताया है।

यदि आप सामान्य और ओबीसी कैटेगरी से है, तो फिर आपको क्रमशः ₹600 तथा ₹1200 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। यदि आप एसटी और एससी केटेगरी से है, तो फिर इस स्थिति में भी आपको आवेदन शुल्क क्रमशः ₹800 तथा ₹400 देने होंगे। इसके अतिरिक्त जो उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग है। उन्हें इस परीक्षा के लिए ₹100 से लेकर के ₹200 देने पड़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष यूपी टेट परीक्षा से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सारी जानकारियों को जानने के पश्चात आपको आपके परीक्षा की तैयारी में सहायता होगी।

Leave a Comment