Share Market: ₹3 का शेयर पहुंचा ₹356, एक्सपर्ट्स ने कहा और भी बढ़ेगा

जैसे कि आप सभी जानते हैं पिछले 1 साल से शेयर मार्केट उथल-पुथल हो रखा है, ज्यादातर लोगों को शेयर बाजार में मुनाफा के जगह घाटा सहना पड़ा है.

जितने भी व्यक्ति शेयर मार्केट में पैसा निवेश किए हैं वे लोग पिछले 1 साल से बेसब्री से मुनाफे का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन ऐसे हाल में भी फार्मा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का यह शेयर 50 गुना ज्यादा रिटर्न दे चुका है और आगे भी इससे ज्यादा मुनाफा देने का संभावना है.

अगर हम शेयर की बात करें तो 2008 में इसकी कीमत 3.03 रुपये था लेकिन अभी के समय में इसकी कीमत 118 गुना बढ़कर 356.25 रुपये हो गया है.

जिन लोगों ने उस समय इस फार्मा के शेयर पर निवेश किए होंगे, वो लोग अभी तक करोड़पति बन गए होंगे।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें फार्मा कंपनी का यह शेयर लंबे समय के साथ-साथ कम समय वाले निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा दिया है.

अगर आप लोग अभी इस शेयर को खरीदने का योजना बना रहे हैं तो एक्सपर्ट्स का कहना है बेझिझक इस शेयर को अभी खरीदें तो आगे भी तगड़ा मुनाफा होगा।