झारखंड के राजधानी रांची में घूमने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है, यहां पर घूमने के लिए और पिकनिक मनाने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है.
जिसकी खूबसूरती देखकर आप भी यहां आने का बार-बार मन करेगा। बस आपको जानने की बात है कि रांची में ऐसी साथ जगह कौनसी है जहां पर आप प्रकृति का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं.
यह वाटरफॉल रांची से थोड़ी दूर पर मौजूद है, इस वाटरफॉल का नाम पंच घाघ वाटरफॉल इसलिए है कि यहां पर एक साथ पांच झरने आकर गिरते हैं, जिसे देखने का एक अलग ही आनंद आता है और यहां पर पिकनिक मनाने के लिए वे काफी लोग आते हैं.
रांची में सूर्य मंदिर एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, यह मंदिर अनूठी वास्तुकला के लिए बहुत ही प्रचलित है. यह मंदिर चारों तरफ से हरियाली और एक पहाड़ी के ऊपर मौजूद है, तथा यहां पर पर्यटकों के भी आना जाना काफी लगा हुआ रहता है.
यह पार्क अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है, यह रांची में ओरमांझी प्रखंड में स्थित है. यहां पर हर एक किस्म की जानवर बाघ, शेर, हिरण, एवं हाथी जैसे बड़े जानवर भी मौजूद है.
टैगोर हिल रांची में घूमने वाले जगहों में से सबसे प्रसिद्ध जगह है, इसका नाम महान कवि रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर रखी गई है. कहा जाता है कि रविंद्र नाथ टैगोर यहां पर काफी ज्यादा समय व्यतीत करते थे.
पतरातु घाटी रांची शहर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत ही सुंदर वेल्ली है, यहां पर घूमने वालों की भीड़ लगी हुई रहती है, इसके चारों तरफ हरे-भरे दृश्य आपको एक अलग ही आनंद देगी। आपको बता दें कि पतरातू घाटी में एक डैम है जिसमें बोटिंग भी करवाया जाता है.
जगरनाथ मंदिर रांची के घूमने वाले स्थानों में से बहुत ही लोकप्रिय स्थान है. यह मंदिर पहाड़ी में स्थित है. मंदिर चढ़ने के लिए आपको बहुत सारी सीढियाँ चढ़नी होती है. जिसके बाद आपको वहां पर एक से बढ़कर एक नजारे देखने के लिए मिलेंगे।