7th Pay Commission कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,जाने कितनी बढ़ेगी सैलरी

अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं यह आपके घर में से कोई सदस्य हैं तो सरकार की तरफ से आपके लिए एक खुश कर देने वाली खबर है.

इसी महीने यानी अगस्त में (Dearness allowance) में भारी बढ़ोतरी होने वाली है, केंद्र सरकार की तरफ से जून के महीने का AICPI इंडेक्स जारी हो गया है.

हम आपको बता दें कि यह माई के 129 के मुकाबले जून में 129.2 हुआ है, कुछ महीने के लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि भत्ते में कम से कम 4% की बढ़ोतरी होगी.

इससे पहले केंद्र सरकार की कर्मचारी मई के महीने में AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखते हुए कर्मचारी खुश हुए थे.

आपको बता दें कि फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को बढ़ते देख यही उम्मीद थी कि जून का AICPI इंडेक्स मई के मुकाबले ऊपर ही होगा.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लगी DA में जो बढ़ोतरी होगी वह कम से कम 4% रहेगी. अप्रैल-मई के बात जो AICPI इंडेक्स में उछाल आई है वाह माई के मुकाबले 1.3 पॉइंट हुई थी.

DA में जब 4% की बढ़ोतरी होगी तब यह जाकर 38% में पहुंच जाएगी. अभी की बात करें तो कर्मचारियों को सरकार के द्वारा 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जो अगले महीने से 38% पर हो जाएगा.