Bajaj की इस धांसू लुक वाली बाइक ने किया सबको दीवाना 

आज जिस भाई के हम बात करने वाले हैं उस बाइक के आते ही सभी दीवाना हो चुके हैं, इसकी ऐसी कातिलाना एंट्री लोगों के लिए एक झटके से कम नहीं। 

इसे एंट्री के बाद हीरो और हौंडा को सबसे बड़ा झटका लगा है, जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं वह बजाज कंपनी की all new Platina 110 है. 

इस बाइक को एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम के साथ लांच किया गया है एवं इसमें सुरक्षा फीचर्स भी ऐड किया गए हैं.

बजाज ने कुछ दिन पहले नई प्लेटिना 110 ABS लॉन्च किया है. इसका दाम लगभग ₹72224 है.  

110cc सेगमेंट वाले इस सिंगल चैनल ABS एवं एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम के साथ आने वाली यह पहली नई बाइक है.

इस बाइक कोई इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली पिक्चर के साथ लॉन्च किया गया है. यह बाइक स्टैंडर्ड वैरीअंट के साथ आ रही है धूम मचाने। 

इस बाइक में आपको हैलोजन हैंड लैंप मिलेगा। इस बाइक को 3 कलर के स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है.