Bajaj CT 125X: नए अवतार में आयी Baja की ये बाइक देख लोग हुए फ़िदा

बजाज ने CT 125X को नया में उतारा है जिसका लोक रेट्रो जैसी है इस बाइक के फीचर्स जानकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे।

तो चलिए हम आपको बताते हैं इस बाइक की खासियत क्या है और इसके फीचर्स क्या है, इस बाइक के आते ही Hero Splendor और TVS Radeon रास्ता साफ होने वाला है.

अगर हम इस बजाज बाइक की मॉडल की बात करें तो यह देखने में बिल्कुल CT110X जैसी लगती है जिसे 3 रंगों में उतारा जा रहा है।

उसके साथ साथ इस बाइक हैलोजन बल्ब को गोल हेडलैंप दिया गया है जो इस बाइक को दिखने में बेहद खूबसूरत बनाता है.

Bajaj CT125X चेन्नई बाइक में ट्यूबलेस टायर्स एलॉय व्हील्स और फोर्क गैटर्स जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है उसके अलावा कंपनी में डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

अगर हम इस बाइक के टायर की बात करें तो फ्रंट टायर में 80/100 और रियर टायर 100/90 दिया गया है जो इस बाइक को स्पोर्टी लुक देता है।

यह बाइक 124.4cc की होने वाली है उसके अलावा इसका इंजन 8000 rpm पर 10.9 ps की पावर और 5500 rpm पर 11nm पीक टॉर्क आउटपुट के साथ आएगा।