iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13 और 12 हो गए बेहद सस्ते, देखें ऑफर

अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं, और अब iPhone 12 या 13 खरीदना चाहते हैं लेकिन सस्ता होने का इंतजार देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

एप्पल के तरफ से अगले महीने iPhone 14 भी लांच होने जा रहा है, लेकिन iPhone 14 केलोन से पहले आपको iPhone 13 और 12 मैं भारी डिस्काउंट होने जा रहा है.

हम आपको बता दें कि e-commerce वेबसाइट जैसे कि  Amazon और Flipkart पर iPhone 13 बहुत ही सस्ते में आप खरीद सकते हैं.

तो चल ही हम आपको इन वेबसाइट पर कितनी छूट मिल रही है आईफोन 12 और 13 के ऊपर उसके बारे में बताते हैं.

Flipkart के ऊपर iPhone 13 128GB वाला वैरीअंट 7% की छूट पर उपलब्ध है, इसका ओरिजिनल प्राइस 79,900 है.

लेकिन आप इसे पुराने फोन से एक्सचेंज कराने पर आपको ₹19000 कम हो जाएंगे.साथ ही अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो अलग से ₹4000 तक का आपको छूट मिलेगा

अगर हम iPhone 12 64GB वैरीअंट की बात करें तो इसकी ओरिजिनल प्राइस 59,999 रुपये है और इसमें आपको 17 हजार तक एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा साथी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.