Online Payment: ऑनलाइन पेमेंट करने वाले सावधान, लोगों की हो रही है ठगी

Yellow Dots
Green Leaf Shape
Yellow Leaf
Off-white Section Separator

आए दिन हमे और आप लोगों को यही सुनने में आता है कि लोगों के साथ बहुत ज्यादा ठगी हो रही है, चाहे वह ऑनलाइन पेमेंट हो गया बैंक के खाते से.

Off-white Section Separator

साइबर क्राइम के बहुत सारे ऐसे शिकायत दर्ज की गई है जिनका ऑनलाइन पेमेंट करने से ठगी हुआ है या फिर फ्रॉड कॉल के जरिए ठगी किया गया हो.

Off-white Section Separator

आए दिन हमारे देश में बहुत सारे फ्रॉड व्यक्ति घूमते रहते हैं और लोगों को झांसा देकर उसके बैंक खाते से या फिर मोबाइल से पैसा चुरा ले जाते हैं.

Off-white Section Separator

हम आपको बता दें की साइबर क्राइम के एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 16 दिनों में 81 लोगों के साथ लगभग 1 करोड़ रुपए का ठगी हुआ है, जो कि बेहद आश्चर्यजनक है.

Off-white Section Separator

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपको फोन आता है और आपसे पैन कार्ड या फिर एटीएम कार्ड की जानकारी मांगती है तो आप उसे बिल्कुल भी ना दें.

Off-white Section Separator

लोगों को चूना लगाने का नया मुहिम चला है, कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी के अकाउंट में 100 या 50 रुपए डालते हैं और उसे वापस मांगने के बहाने एक मालवेयर के जरिए लोगों का अकाउंट हैक कर देते है.

Off-white Section Separator

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है कि किसी अनजान व्यक्ति से या नंबर से आपके खाते में 100 या 50 रुपए आते हैं तो आप उस व्यक्ति को पैसे वापस ना करें.