केंद्र सरकार की ओर से हमारे देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को इस महीने कई सारे गिफ्ट मिलने वाले हैं.
उम्मीद है कि मोदी सरकार सभी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ साथ उनके बचे हुए डीए एरियर को भी सरकार ही जल्द उनके बैंक खाते में भेजने का काम करेगी।
इस बात की चर्चा अभी कुछ ही समय पहले हुई कैबिनेट बैठक में की गई थी.
बताया जा रहा है कि सरकार इस बार डीए में कम से कम चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी जिससे सभी केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
आपको बता देगी केंद्रीय कर्मचारियों की 18 महीने का डीए एरियर पेंडिंग पड़ा हुआ था जिसे सरकार इसके साथ ही जल्दी कर्मचारियों के बैंक खाते में इसके पैसे डालेगी।
हालांकि इस बात की पुष्टि सरकार ने अभी तक आधारिक तौर पर नहीं की है.
पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के हक में यह दोनों बड़े फैसले 15 मार्च से पहले किए जाएंगे।