शेयर मार्केट के बिग बुल ने इस कंपनी में निवेश की, जाने कौन सी है कंपनी

शेयर मार्केट के किंग बिग बुल के नाम से जो फेमस है राकेश झुनझुनवाला कंपनी में निवेश करते हैं वहां से वह मुनाफा ही कमाते हैं.

आइए हम बताते हैं बिग बुल ने कौन से कंपनी पर निवेश किया है, जिसे आप जानकर उस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच सके.

राकेश झुनझुनवाला 2022 के तिमाही में कई सारे से खरीदे हैं और बेचे भी हैं. आप उनके लिए हुए शेयर की किसी भी कंपनी में अपना रणनीति बना सकते हैं.

झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2021 तक स्कॉर्ट कुबोटा प्राइवेट लिमिटेड जो खेती किसानी से सम्‍बन्धित कंपनी है उन्होंने इस पर 5 फेस थी शेयर लिए थे.

हम आपको बता दें जिस कंपनी में बिग बुल ने निवेश किये है (स्कॉर्ट कुबोटा प्राइवेट लिमिटेड) उसका मूल्य लगभग अभी 300 करोड़ रुपए है.

पिछले कुछ दिनों से मेटल और कच्चे तेल के दामों में सुधार हुआ है, और मानसून भी ठीक रहेगा ऐसा लग रहा है, जिससे खेती किसानी के सम्मान का मांग बढ़ेगी।

इसलिए इससे साफ तौर पर पता चलता है की इस समय में एस्कॉर्ट कुबोटा के शेयर फायदे का सौदा हो सकता है, शायद इसीलिए बिगुल ने इस कंपनी पर निवेश किए हैं.