BSNL ने लांच की ₹19 का प्लान, Benefits जानकर Jio-Airtel यूजर्स को हो गई जलन

अगर आप BSNL यूजर है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा खबर है क्योंकि बीएसएनएल ने चोरी चुपके बहुत ही सस्ता प्लान लॉन्च किया है.

यह प्लान लॉन्च करने के साथ ही जिओ और एयरटेल यूजर्स परेशान हो गया है, क्योंकि उन्हें भी सस्ते प्लान की उम्मीद है जो उन्हें जिओ एयरटेल से नहीं मिल रही है.

वैसे तो सभी ऑपरेटर अपने कस्टमर्स के लिए काफी किफायती प्लांस्पेस करता है लेकिन कोई यूजर उसका बेनिफिट उठा पाता है कोई नहीं उठा पाता है.

वैसे आपको पता होगा कि सभी कंपनियों ने कुछ पहले अपने सारे प्लांट में बढ़ोतरी की थी जिसको लेकर बहुत सारे कस्टमर नाखुश थे.

लेकिन ऐसा होने के बाद BSNL के कस्टमर को काफी फायदा मिला है क्योंकि उन्हें कम कीमत वाले प्लान BSNL द्वारा मिला है.

हम आपको बता दे बहोत सरे कस्टमर्स सिर्फ अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान्स खोजते है.

ऐसे में बीएसएनएल ने चोरी छुपे 19 रुपय वाला प्लान निकाला है जो BSNL यूजर को काफी पसंद आ रहा है.

BSNL केस ₹19 वाले लाइन में आपको पूरे 30 दिन तक वैलिडिटी मिलती है जिसमें आपका इनकमिंग कॉल 1 महीने तक आएगी उसके साथ-साथ कॉल रेट 20 पैसा हो जाएगी.