7 हजार रुपए से भी कम में खरीदे नोकिया का यह जबरदस्त स्मार्टफोन

नोकिया एक समय में दुनिया का सबसे बड़ा और एक नंबर स्मार्टफोन कंपनी था, लेकिन किसी कारणवश बाजार में नोकिया का फोन का क्रेज डाउन हो गया था.

लेकिन हम आपको बता दें कि नोकिआ फिर से बाजार में कदम रख चुका है और ऐसे नए-नए स्मार्ट फोन लगा रहा है जिसे जान आप भौचक्का हो जाओगे.

अभी हाल में ही नोकिया कंपनी ने एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी बैटरी दमदार है और फीचर जबरदस्त है.

नोकिया के तरफ से C2 2nd एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत मात्र ₹7000 रखी गई है, और इस कीमत पर नोकिया बहुत अच्छे फीचर्स दे रहा है.

अगर हम इस नोकिया स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.7 इंच की आईपीएस डिस्पले है, और यह आपको 1GB और 2GB के वैलेंट में मिल जाएंगे.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एडिशनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है, जिसे आप micro SD द्वारा एक्सपेंड कर सकते हैं.

साथ ही आपको इस नोकिया के स्मार्टफोन पर 4G LTE, 1 micro SB port, 2.4GHz wifi GPS काफिर चर्च दिया गया है.