LPG Price: 2023 में चार बार बदला घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव

पिछले कुछ सालों से घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर जो कि 14 kg की होती है उसकी दाम लगभग ₹154 बढ़ चुका है.

दूसरी और 19 kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस महीने 357 रुपए सस्ता हुआ है. 

परंतु इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव कितना बढ़ेगा या घटेगा यह तो आने वाली वक्त ही बताएगी. लेकिन 2023 में गैस सिलेंडरों की कीमत कब और कितनी घटी बड़ी है.

इस चीज की जानकारी है आपको यहां पर मिल जाएगी. आपको बता दें कि पिछले 1 वर्ष में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में ₹154 की वृद्धि हुई है.

परंतु इसके जस्ट ऑपोजिट इसी दौरान 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में 357 रुपए की कटौती देखी गई है.

इसी दौरान 19kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कुल 18 बार परिवर्तन किया गया है. इस दौरान आपको बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम को 12 बार घटाया गया है.

और 6 बार इसके दामों में इजाफा की गई है. सबसे आखिर बार कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में बदला गया था जहां पर इसकी कीमत 1860 रुपए से घटकर 1744 रुपए हो गया था.

और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को आखरी बार जुलाई में बदला गया था. जहां पर इसकी 14kg वाले सिलेंडर की कीमत में ₹50 की वृद्धि की गई थी.