तीन हफ्ते में बदल जाएंगे किस्मत, एक्सपर्ट्स को इन 3 शेयरों पर है भरोसा

आई एम आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो बहुत सही है.

क्योंकि अभी का जो शेयर मार्केट है ऊपर नीचे हमेशा हो रहा है इसलिए जो शॉर्ट टर्म के निवेशक है उनके लिए यह अच्छा समय नहीं है.

बाजार इस समय थमा हुआ है, और बाजार में पिछले हफ्ते के 4 फीसदी की तेजी और जून से 10 फीसदी की बढ़त सेटबैक देखने को मिल सकता है.

एक्सपोर्ट लोगों का यह भी कहना है कि अभी फिलहाल 16794 पर है, लेकिन बाद में 16946 और फिर 17050 अगला रजिस्टेंस होगा. लेकिन दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 16360-16490 पर सपोर्ट दिख रहा है.

एलएनटी फाइनेंस में हम आपको बता दें 69.8 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ आप इसे ₹78 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें.

L&T Finance Holdings

पीवीआर में 1870 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ आप इसे 2070 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं.

PVR

एचडीएफसी बैंक में भी अभी 1350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ आप इसे 1485 रुपए में खरीद सकते हैं.

HDFC Bank