Irfan Pathan के छोटे करियर के लिए फैंस ने MS Dhoni को बताया जिम्मेदार

इंडिया टीम में जगह इरफान पठान कंट्री हुआ था तब क्रिकेट फैंस उनके स्विंग और स्पीड देखकर काफी खुश और हैरान हो गए थे|

इरफान ने अपने क्रिकेट करियर में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्विंग और तेज गेंदबाजी से परेशान किया है|

टेस्ट क्रिकेट में वह हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे| पर 2007 के T20 के बाद इरफान पठान का क्रिकेट करियर धीरे-धीरे खत्म होने शुरू हो गई थी|

परंतु अभी वह लीजेंड लीग क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से लोगों को अचंभित कर दिया है| आपको बता दें कि खान पठान का डेब्यू 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुआ था|

समय के साथ इरफान पठान ने बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी ध्यान देते हुए काफी मेहनत की थी| तब इंडिया टीम के कोच रहे ग्रेग चैपल ने उन्हें ऑलराउंडर घोषित कर दिया था|

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में उन्हें खेलते देखकर एक फैन ने ट्वीट करके पूर्व खिलाड़ियों को इसके लिए दोषी ठहराया|

ट्वीट के जवाब में खान पठान ने लिखा कि किसी को भी बिना वजह दोषी ना ठहराएं तथा इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद|