इंडिया टीम में जगह इरफान पठान कंट्री हुआ था तब क्रिकेट फैंस उनके स्विंग और स्पीड देखकर काफी खुश और हैरान हो गए थे|
इरफान ने अपने क्रिकेट करियर में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्विंग और तेज गेंदबाजी से परेशान किया है|
टेस्ट क्रिकेट में वह हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे| पर 2007 के T20 के बाद इरफान पठान का क्रिकेट करियर धीरे-धीरे खत्म होने शुरू हो गई थी|
परंतु अभी वह लीजेंड लीग क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से लोगों को अचंभित कर दिया है| आपको बता दें कि खान पठान का डेब्यू 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुआ था|
समय के साथ इरफान पठान ने बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी ध्यान देते हुए काफी मेहनत की थी| तब इंडिया टीम के कोच रहे ग्रेग चैपल ने उन्हें ऑलराउंडर घोषित कर दिया था|
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में उन्हें खेलते देखकर एक फैन ने ट्वीट करके पूर्व खिलाड़ियों को इसके लिए दोषी ठहराया|
ट्वीट के जवाब में खान पठान ने लिखा कि किसी को भी बिना वजह दोषी ना ठहराएं तथा इस प्यार के लिए आपका धन्यवाद|