Optical illusion: 30 सेकंड के अंदर इस तस्वीर में तीन चेहरे ढूंढने हैं

आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे तस्वीरों में छाई रहती है, जिसे लोगों को सुलझाने में बहुत ही अच्छा लगता है.

अगर विज्ञान की माने तो ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे तस्वीरों को सुलझाने में हमारे मस्तिष्क का कसरत होता है उसके साथ ही हमारा दिमाग अच्छा काम करता है.

ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे तस्वीरों की यही खासियत है कि हमारी आंखों और दिमाग को धोखा देने के लिए जाने जाते हैं, हमें जो दिखता है उसे हम सच मानते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं.

ऐसे ही कुछ तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें आपको 30 सेकेंड के अंदर एक इंसान की जो चेहरा छुपा है उसे आपको ढूंढना है.

तो चलिए आपका समय शुरु होता है अब अपने घड़ी में टाइमर सेट कर लीजिए और 30 सेकेंड के अंदर सीखे हुए तीसरे चेहरे को इस तस्वीर से ढूंढ निकालिए.

हम आपको बता दें कि यह तीसरा चेहरा बूढ़ी महिला के दोनों हाथों के बीच में बना हुआ है अगर आप गौर से देखेंगे तो लेटे हुए आदमी का चेहरा को दिखाई देगा.

चेहरे के आंखें बंद है और उसका मुंह महिला की तरफ है ऐसा मानो जैसे उसके सिर में बड़ी सी पगड़ी बांधी हुई है.