EPFO: PF खाताधारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, सरकार का बड़ा ऐलान
यदि आप एक पीएफ खाता धारक है दो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी। क्योंकि सरकार ने EPF खाताधारकों के लिए ही यह बड़ी ऐलान किया है.
सूत्रों से पता चला है कि सरकार जल्द ही ईपीएफओ के सब्सक्राइबर को उनका क्लेन दिलाने के लिए नया और बड़ा आदेश जारी करेगी।
इस चीज की खबर ईपीएफओ कार्यालय को सरकार ने आदेश जारी करके दी है. के जितने भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स है उनके क्लेम को लेकर जल्द कार्यवाही की जाए.
और सही समय पे सभी सदस्यों का क्लेम उन्हें प्रदान किया जाए. ईपीएफओ खाताधारकों के द्वारा जो क्लेम किया जाता था. उन्हें कार्यालय के द्वारा रिजेक्ट कर दी जाते थे.
परंतु अब प्लेन को बार-बार रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। मेरी जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के इस आदेश को ईपीएफओ कार्यालय को कड़ी तौर पर मानना पड़ेगा।
EPF क्लेम सेटेलमेंट का आदेश सरकार इसी साल दे देगी। और इसका लाभ पीएफ खाताधारकों को 2023 के शुरुआती साल में ही मिली प्रारंभ हो जाएगी।
बहुत लंबे समय से है ईपीएफओ खाताधारकों के द्वारा यह शिकायत की जाती थी कि उन्हें इपीएफ की क्लेम के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता था.
और कई बार तो ऐसा होता था पीएफ को लेकर ईपीएफओ की तरफ से खाताधारकों के प्लेन को रिजेक्ट कर दिया जाता था.
इसी से परेशान कई पीएफ खाता धारक लगातार संबंधित विभाग को शिकायत दर्ज करते रहते थे.
सरकारी कर्मचारियों किसी परेशानी को नजर में रखते हुए श्रम मंत्रालय ने पहल किया और पहल करने के दौरान उनके लिए नई गाइडलाइंस भी जारी किए हैं.