Gold Price

Gold Prices: फिर से सोने में आई भारी गिरावट, 16 महीनों में सबसे सस्ता हुआ भाव

जैसे कि आप सबको पता है कि अभी पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी (Recession) की संभावना छाया हुआ है, जिसका सीधा असर सोने के कीमतों तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

लेकिन इस वजह से कि आपको पता है डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत ज्यादा गिर गया है, डॉलर मजबूत होता दिख रहा है इसके वजह से गुरुवार को सोने की वैदिक कीमतें कम हो गई है और 1 साल के नीचे स्तर पर आ गई.

आप इसका सीधा असर घरेलू बाजार में आसानी से देख सकते हैं और अभी सोना 16 महीनों में सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है.

आइए हम आपको बताते हैं कि ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव आज 0.5 फीसदी से गिरकर 1,687.29 डॉलर प्रति औंस पर आया है.

अगर हम बात करें अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत तो वहां पर 0.6 फीसदी कम होकर 1,687.30 डॉलर प्रति औंस पर है.

दूसरी तरफ चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है बता दें कि ग्लोबल मार्केट में सपोर्ट सिल्वर का भाव 0.9 फीसदी कम होकर 18.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

अगर आप प्लैटिनम में दिलचस्पी रखते हैं तो आइए हम चलते चलते प्लैटिनम के भी दामों के बारे में बता दें तो प्लैटिनम भी 0.7 फीसदी सस्ता होकर 852.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

वैसे अगर पैलेडियम (Palladium Prices) मैं थोड़ी बहुत भाव ऊपर उठा है, जो कि इस प्रकार के हैं 0.1 फीसदी चढ़कर 1,863.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.