Hero का यह Bike 44 हज़ार में है उपलब्ध गजब का माईलेज
अगर आप एक बाइक लेना चाहते हैं, और इस समय के हिसाब से इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
पर्फेक्ट के साथ-साथ यह बाइक सस्ता और काफी टिकाऊ भी है. हीरो मोटरकॉर्प में आपके लिए इसी तरह की यह भाई काफी डिमांड में है.
यदि हम इस कंपनी की इस बाइक को देखते हैं तो, ऐसे में यह भारत का काफी भरोसेमंद और बिकने वाले बाइकों में से एक है.
और दूसरी तरफ इस बाइक के पार्ट्स खराब होने पर काफी आसानी से सर्विस सेंटर या फिर लोकल गैरेज में उपलब्ध होते हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों की सामना नहीं करनी पड़ती है.
हीरो मोटर की किसी भी सर्वर रूम में यह गाड़ी उपलब्ध होती थी परंतु इसकी नयी-नयी बाइकों के मॉडल के आने की वजह से इसका मिलना अब काफी मुश्किल हो गया है.
यह मोटरसाइकिल आपको शोरूम में केवल ₹44000 तक की कीमत में उपलब्ध मिलती थी. इंश्योरेंस और कई सारे टैक्स को मिलाकर इसका ऑन रोड प्राइस ₹49000 तक हो जाती थी.
बाइक में मौजूद फीचर को हम देखें तो इसमें ड्रम ब्रेक के अलावा एलॉय व्हील एवं इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा दी जाती थी.
साथ में इस गाड़ी की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर होती थी. इस बाइक की खरीदारी आप कोई भी शोरूम में बेचे हुए स्टॉक के विकल्प के साथ कर सकते थे.
अन्यथा आप फिर इस बाइक की सेकंड हैंड मॉडल ड्रूम और बाइक देखो जैसे प्लेटफार्म से कर सकते हैं.