Hero की नई 125cc वाली Splendor बाइक, फीचर्स दमदार और कीमत लाजवाब

Hero New Splendor Bike 125cc

देश के हर नागरिक को को बाइक चलाना बेहद पसंद है, और अगर संख्या देखी जाए मोटरसाइकिल की तो हमारे देश में सबसे ज्यादा है.

आइए हम बात करते हैं हीरो मोटर कॉर्प बाइक कंपनी की, पिछले साल रिकॉर्ड के मुताबिक हीरो मोटरसाइकिल कंपनी देश के सबसे ज्यादा बिकने वाली है.

जिसे सबसे ज्यादा स्प्लेंडर बाइक की बिक्री हुई है, हीरो ने अपने सेल को बरकरार रखने के लिए एक नई स्प्लेंडर बाइक बाजार में उतारा है जो 125 सीसी की है.

इस बाइक की तस्वीरें देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है हम आपको बता दें कि यह बाइक अभी ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है.

स्प्लेंडर 125cc की नई बाइक देखने में शानदार है हीरो के शोरूम में उपलब्ध है,अभी आप को सिर्फ ब्लैक कलर में मिलेगा लेकिन बाद में ब्लू, नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड मैं होगी.

अगर हम स्प्लेंडर के पुराने मॉडल की बात करें तो 100cc और 110cc वाले दोनों वैरीअंट अभी भी मार्केट में उपलब्ध है, बस यह तीनों वैलेंट में कीमत का फर्क रहेगा.

नई स्प्लेंडर बाइक 125 सीसी का इंजन है वह BS6 और और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस इंजन की 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.