जैसे कि आप सभी जानते हैं हीरो की बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक कंपनी में से एक है, गांव से लेकर शहरों तक हीरो के बाइक को खरीदा जाता है.
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन मार्केट में Xpulse 200T 4V को नए अंदाज में उतारा है जिसके अंदर कई तरह के एडवांस फीचर्स डाले गए है.
हीरो ने इस मोटरसाइकिल को तीन रंगों में बाजार में उतारा है जिसका रंग स्पोर्ट्स रेट, मैट फंक लाइम येलो और मैट शिल्ड गोल्ड है.
यह बाइक देखने में बेहद खूबसूरत है और साथ ही इस बाइक की इंजन दमदार है अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,25,726 रुपये रखा गया है.
अलग-अलग शहरों में इस बाइक की कीमत थोड़ा अलग होगा इसके अलावा इस बाइक में BS-VI 200CC की क्षमता का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है.
हीरो कंपनी के मालिक का कहना है कि यह बाइक बहुत ही मजबूत है और इसकी इंजन 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
आप अगर बाइक को खरीदना चाहते हैं अपने नजदीकी हीरो के शोरूम में जाकर इस बाइक का नजारा ले सकते हैं इसके अलावा टेस्ट लाइट भी ले सकते हैं.