अभी के दौर में अपनी कमाई से थोड़ा बहुत पैसा बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही बचाए हुए पैसे हमें आगे चलकर बहुत काम आते हैं.
मध्यक्रम के लोग ज्यादा पैसे तो नहीं बचा पाते हैं लेकिन आप कम पैसे कमा कर कम से कम महीने के 500 रुपए तक बचा ही सकते हैं.
हम आपको आज बताएंगे की बहुत छोटे रकम की बचत करके आप कैसे आगे चलकर लाखों और करोड़ों रुपए बना सकते हैं.
म्यूच्यूअल फंड के जरिए आप पैसे जमा करके बचा सकते हैं, आप 500 रुपए के एसआईपी (SIP) से आने वाले समय में 1 करोड़ रुपए तक बना सकते हैं.
म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा बचत योजना है जिसमें आपको 20% से लेकर 40% तक लाभ दिया जाता है, हालांकि मिलने वाला लाभ ऊपर नीचे होता है.
अगर आप महीने के 500 रुपए म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं तो आपको 37 वर्ष तक जमा करना होगा जिसके बाद 15 प्रतिशत का भी सालाना रिटर्न जोड़ने पर 1,00,25,320 करोड़ रुपये जमा होते हैं.
इसलिए आप म्यूच्यूअल फंड के जरिए कम पैसे बचाकर करोड़ों रुपए का लाभ पा सकते हैं, इस बात का ध्यान दें म्यूच्यूअल फंड मैं पैसा जमा करने से पहले एक्सपोर्ट की राय जरूर ले.