घर बनाना हुआ आसान, सीमेंट सरिया के कीमतों में हुई भारी गिरावट

अभी के समय में अपना खुद का घर बनाना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि लोगों को अपना घर बनाना एक सपना सा लगता है.

मिडिल क्लास के लोग अपना खुद का घर निर्माण करने के लिए अपनी जिंदगी भर की कमाई लगा देते हैं तब जाकर छोटा सा घर बनाते हैं.

हम आपको बता दें घर बना रहे लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आई है क्योंकि सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

आज से 6 महीना पहले सरिया की कीमत बहुत ज्यादा थी लेकिन अभी पिछले महीने ही सरिया और सीमेंट की कीमतों में तगड़ी गिरावट हुई है जिसके वजह से घर निर्माण करना आसान हो गया है.

सीमेंट सरिया के अलावा हमें और भी कई तरह के मैटेरियल्स की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि ईंट और बालू और अभी ईंट की कीमत भी बहुत कम हुआ है.

अगर आप घर बनाने का योजना बना रहे हैं तो आप अपने नजदीकी दुकान में जहां सीमेंट सरिया उपलब्ध हो वहां जाकर तत्काल का रेट पता कर सकते हैं.

उसके अलावा नजदीकी डीलर जहां पर ईट और बालू मिलता है वहां पर भी जाकर आप कीमत का पता लगा सकते हैं हालांकि सरिया अभी 75-77 रुपए किलो का भाव मिल रहा है.