Mustard Price: सरसों तेल के दाम में आयी भरी गिरावट, देखें ताजा भाव
सरसों के तेल की मांग कम होने की वजह से शुक्रवार से लगातार इसके कीमतों में काफी गिरावट देखी गई है.
जयपुर में कंडीशन वाले सरसों के दाम बीते दिन ₹25 कम हो गया जिसके बाद प्रति क्विंटल 6900 रुपए इसका दाम हो गया.
और यदि हम इसकी खल की बात करें तो इसमें ₹10 घटने पर यह 2590 रुपए की प्रति क्विंटल कि दर से मिल रही है. इसके बीच हमारे देश में सभी मंडियों में सरसों तेल की दैनिक आवक में भी काफी बढ़ चढ़कर कटौती हुए हैं.
और यदि हम इसकी खल की बात करें तो इसमें ₹10 घटने पर यह 2590 रुपए की प्रति क्विंटल कि दर से मिल रही है. इसके बीच हमारे देश में सभी मंडियों में सरसों तेल की दैनिक आवक में भी काफी बढ़ चढ़कर कटौती हुए हैं.
यदि शुक्रवार के दिन सरसों की आवक गुरुवार के मुकाबले हम देखे तो 40,000 बोरी से घटकर 3.35 लाख बोरियों के स्तर पर पहुंच गए हैं.
अगले दिन है सार्वजनिक अवकाश के कारण मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज वाली मंडी में बंद रहा था. लेकिन शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर दिसंबर के वायदे के कारण सोयाबीन तेल की कीमतों में 0.67 परसेंट की तेजी देखने को मिली है.
बात रहे विदेशी बाजारों में कल खाद्य तेलों की कीमतों में काफी बेहतरी देखने को मिली। परंतु घरेलू बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में इसी तरह की गिरावट की स्थिति बनी रहे.
और इसका असर हमें सरसों के दामों में गिरावट के रूप में देखने को मिली। विश्व बाजार में चीन देश की मांग को लेकर अभी तक अनिश्चितता देखी जा सकती है.
लगभग 1 सप्ताह से विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम में बड़ी गिरावट आई है. इसी कारण हमारे देश के तेल मिले सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से ही सरसों की खरीदारी कर रहे हैं.