हम सभी जानते हैं खुद का घर होना कितना महत्वपूर्ण होता है, और जब आप अपने कमाए हुए पैसे से घर बनाते हो तो आपको बेहद खुशी मिलती है.
सरकार ने वैसे गरीब लोगों के लिए आवास योजना निकाला हुआ है जिसकी वजह से गरीब लोग भी अपना घर बना पाते हैं.
लेकिन मध्यक्रम के लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता है और वैसे लोग खुद के कमाए हुए पैसे से अपना सपनो का घर बनाते है या फिर किराए के मकान में अपना जिंदगी व्यतीत करते हैं.
अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में मकान बनाना भी बहुत अच्छा माना जाता है, सर्दियों के मौसम में घर बनाने में घर की मजबूती भी अच्छी होती है.
अगर हम सरिया की कीमत की बात करें तो अभी सरिया 75000 रूपये प्रति टन के हिसाब से काफी सस्ता चल रहा है.
इसके अलावा सीमेंट की कीमत भी अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग दाम है, अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये बोरी, अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये, एसीसी सीमंेट 375 रूपये।
बिरला सीमेंट 375 रूपये, जे.के. सीमेंट की बोरी 390 रूपये, डालमिया सीमेंट की बोरी 410 रूपये, जेपी सीमेंट की बोरी 390 रूपये के हिसाब से अभी चल रहा है.