बहुत से ऐसे लोग हैं जिसे पुराने चीजों को जमा करके रखने में बहुत ही अच्छा लगता है वैसे लोगों को पुराने चीजों से बहुत लगाव होता है.
ऐसे ही लोग पुराने नोट या सिक्के को रखने के बहुत शौकीन होते हैं जिसके चलते लोग उसे खरीदने के लिए मोटी रकम भी चुकाते हैं.
हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पास पुराने नोट यह सिक्के घर में कहीं पर रखे हुए हैं तो आप उसे किस तरह से बेचकर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं.
बहुत तरह के पुराने नोट और सिक्के हैं जिसे बेचा जाता है, लेकिन कोई भी नोट या सिक्का बहुत पुराना हो तभी उसे आप बेच सकते है.
जो लोग पुराने चीजों को रखने के शौकीन होते हैं वह लोग अपने कलेक्शन में रखने के लिए पुराने चीजों के लिए अच्छा खासा पैसा चुकाते हैं.
हम आपको बता दें कि कॉइन बाजार, इबे या फिर OLX जैसे वेबसाइट पर आप अपना आईडी बनाकर आसानी से अपना पुराना सिक्का नोट को विज्ञापन डाल कर बेच सकते हैं.
आपकी सेफ्टी के लिए हम बता दें कि जब भी आप पुराने नोट या सिक्के का लेनदेन करें तो क्रेता और विक्रेता आपस में जरूर मिले जिससे फ्रॉड होने से आप बच सकते हैं.