EPFO कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएगा ब्याज का पैसा, चेक करें डिटेल

अगर आप EPF धारक है और हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में पैसे जमा होते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खबर है.

हम आपको बता दें कि हर महीने आपके EPF के अकाउंट में ब्याज की गणना की जाती है, फिर उसके बाद साल के आखिर में आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.

अगर आपको पता ना हो तो हम बता दे की कैसे EPFO में जो इंटरेस्ट कैलकुलेट किया जाता है वह किस आधार पर किया जाता है.

एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का बेसिक और डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) मिलाकर 24% हिस्सा डिपॉजिट होता है. और हर साल सरकार जमा राशि पर ब्याज देती है.

उसी तरह से इस साल भी सरकार द्वारा आपके PF अकाउंट में ब्याज कैलकुलेशन करके पैसे क्रेडिट होना शुरू हो गया है.

कई सारे PF धारकों से आए दिन यही सुनने के लिए मिलता है कि सरकार PF में जमा होने वाले पूरे पैसे पर ब्याज देती है.

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है PF अकाउंट में जो राशि पेंशन के तौर पर दी जाती है सिर्फ उसी पर ब्याज कैलकुलेट नहीं होता है, बल के हर महीने PF अकाउंट में पैसा होने वाले राशि पर ब्याज दी जाती है.