कम समय में अच्छी रिटर्न चाहते हैं तो इन स्पेशल FD स्कीम में करें निवेश

Red Section Separator

पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक पंजाब बैंक और Sind बैंक दोनों ने अपने ग्राहकों के लिए 5 स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सुविधा लांच किया था. इस सुविधा में ग्राहकों को अलग से एक स्पेशल ब्याज का फायदा मिलता है.

Red Section Separator

इनमे Special Days, PSB The Power of 400 Days, PSB investment Plus-501 Days, PSB Fabulous 300 Days, और PSB Fabulous Plus-601 Days इत्यादि आते हैं.

Red Section Separator

यदि हम पीएसबी का The Power of 400 Days के स्कीम को ग्राहकों को 400 दिन के स्पेशल डेकोरेशन पर निवेश करने के लिए आदेश देते हैं और इस पर वह 5.80% का इंटरेस्ट उन्हें मिलता है,

Red Section Separator

तो यह स्कीम उनके लिए मात्र 13 दिसंबर 2022 तक ही इसका मान्यता रहेगी। यदि हम पीएसबी की गृह लक्ष्मी फिक्स्ड डिपॉजिट वाली स्कीम को देखते हैं तो इसमें ग्राहकों को 551 दिन के लिए निवेश करना होता है. 

Red Section Separator

और इसका वैल्यू 23 जून, 2023 तक रहेगी। इसके तीसरे स्कीम में 400 दिनों के लिए एक निवेश करनी पड़ती है. और इस पर ग्राहकों को 5.80 % का लाभ प्राप्त होता है. 

Red Section Separator

यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगी। यदि हम इसके चौथा प्लान देखते हैं तो इसमें ग्राहकों को 501 दिनों के लिए निवेश करनी पड़ती है. निवेश करने के बाद ग्राहकों को 6.10 % का लाभ मिलता है.

Red Section Separator

यह स्कीम 1 दिसंबर 2022 आते-आते एक्सपायर हो जाएगी। इसके पांचवे एफडी प्लान ग्राहकों को 300 दिन के लिए निवेश करनी पड़ती है और यह 31 मार्च 2023 तक मानने रहेगी।

Red Section Separator

और इसमें आम लोगों के लिए 5.25 %, एवं सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 % और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 6.10 % किधर से लाभ मिलेगा। लास्ट परंतु लिस्ट के सबसे आखिरी एफडी प्लान 101 दिनों के लिए होती है.

Red Section Separator

यह भी 31 मार्च 2023 तक मान्य रहेगी इसमें आम लोगों के लिए 7 परसेंट एवं सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 % और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.85 % के ब्याज डर से लाभ प्राप्त होगा।